उप्र : फसल नष्ट होने के सदमे में किसान की मौत

UP: Farmers death due to crop failure
उप्र : फसल नष्ट होने के सदमे में किसान की मौत
उप्र : फसल नष्ट होने के सदमे में किसान की मौत
हाईलाइट
  • उप्र : फसल नष्ट होने के सदमे में किसान की मौत

जालौन, 9 मार्च (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के जालौन जिला स्थित कुठौंद थाना क्षेत्र के मंडोरा गांव में ओलावृष्टि से खेत में खड़ी नष्ट फसल देखकर सोमवार को एक किसान को इस कदर सदमा लगा कि उसकी मौत हो गई।

कुठौंद के तहसीलदार बलराम गुप्ता ने बताया, दो बीघा कृषि भूमि वाला किसान प्रदीप सिंह (45) सोमवार सुबह खेत में बोई मटर की फसल देखने गया था, जहां वह बेहोश होकर गिर गया। परिजन उसे नजदीकी अस्पताल ले गए, लेकिन चिकित्सकों ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया। हाल ही में हुई ओलावृष्टि की चपेट में आकर उसकी मटर की पूरी फसल नष्ट हो गई है। किसान के शव की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट मिलने के बाद आश्रितों को नियमानुसार सरकारी आर्थिक मदद दिलाई जाएगी।

मृत किसान के बेटे अंकित ने बताया, बहन की शादी तय हो गई थी। इस बार मटर की अच्छी पैदावार से कुछ उम्मीद बढ़ी थी, लेकिन ओलावृष्टि से पूरी फसल नष्ट हो गई। इसी से पिता को सदमा लगा और उनकी मौत हो गई।

Created On :   9 March 2020 6:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story