उप्र सरकार ने एसएसएफ के गठन के लिए अधिसूचना जारी की

UP government issued notification for the formation of SSF
उप्र सरकार ने एसएसएफ के गठन के लिए अधिसूचना जारी की
उप्र सरकार ने एसएसएफ के गठन के लिए अधिसूचना जारी की
हाईलाइट
  • उप्र सरकार ने एसएसएफ के गठन के लिए अधिसूचना जारी की

लखनऊ, 13 सितंबर (आईएएनएस)। योगी आदित्यनाथ सरकार ने उत्तर प्रदेश विशेष सुरक्षा बल (यूपीएसएसएफ) के गठन की अधिसूचना जारी कर दी है।

यूपीएसएसएफ को राज्य में महत्वपूर्ण सरकारी भवनों, कार्यालयों और औद्योगिक प्रतिष्ठानों की सुरक्षा में सुरक्षा प्रदान करने के लिए तैनात किया जाएगा।

बल का गठन केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) की तर्ज पर किया जा रहा है, जिन्हें मेट्रो, हवाईअड्डों, औद्योगिक संस्थानों, अदालतों, धार्मिक स्थानों, बैंकों और अन्य वित्तीय संस्थानों जैसे स्थानों पर तैनात किया जाएगा।

निजी कंपनियां भी यूपीएसएसएफ से सेवाएं ले सकती हैं, जिसका उन्हें पेमेंट करना होगा।

यूपीएसएसएफ का मुख्यालय लखनऊ में होगा, जिसको एडीजी स्तर के अधिकारी लीड करेंगे। यूपीएसएसएफ में पांच बटालियन होंगे।

पिछले साल दिसंबर में अदालत परिसर में हिंसा की घटनाओं के चलते इलाहाबाद उच्च न्यायालय के निर्देश पर एक विशेष बल के गठन का प्रस्ताव रखा गया था।

एवाईवी/एसजीके

Created On :   13 Sept 2020 8:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story