सीएए को लेकर हुई हिंसा की न्यायिक जांच से भाग रही उप्र सरकार : अजय लल्लू

UP government running away from judicial probe into CAA violence: Ajay Lallu
सीएए को लेकर हुई हिंसा की न्यायिक जांच से भाग रही उप्र सरकार : अजय लल्लू
सीएए को लेकर हुई हिंसा की न्यायिक जांच से भाग रही उप्र सरकार : अजय लल्लू
हाईलाइट
  • सीएए को लेकर हुई हिंसा की न्यायिक जांच से भाग रही उप्र सरकार : अजय लल्लू

बांदा, 7 जनवरी (आईएएनएस)। कांग्रेस की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने मंगलवार को सरकार पर नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा की न्यायिक जांच कराने से भागने का आरोप लगाया है।

लल्लू ने मंगलवार को यहां कहा, नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) को लेकर हुए विरोध प्रदर्शन में प्रदेश में पुलिस की गोली से 23 लोग मारे गए हैं और 150 से अधिक लोगों को जेल भेजा गया है। लेकिन इस मामले की न्यायिक जांच कराने से राज्य सरकार भाग रही है।

उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी वाड्रा लोगों के दु:ख-दर्द में शामिल हो रही हैं तो सरकार को तकलीफ होती है।

दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में रविवार शाम हुई हिंसा के मामले में लल्लू ने आरोप लगाया कि केंद्र की मोदी सरकार छात्रावासों में अपने गुंडे भेजकर छात्र-छात्राओं को पिटवा रही है।

लल्लू मंगलवार को यहां वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक रामेश्वर प्रसाद को श्रद्धांजलि देने उनके घर आए थे। लंबी बीमारी के बाद प्रसाद का हाल ही में निधन हो गया।

-- आईएएनएस

Created On :   7 Jan 2020 7:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story