रोहिंग्या-बांग्लादेशियों को प्रदेश से बाहर करेगी योगी सरकार

UP government will deport all illegal immigrants
रोहिंग्या-बांग्लादेशियों को प्रदेश से बाहर करेगी योगी सरकार
रोहिंग्या-बांग्लादेशियों को प्रदेश से बाहर करेगी योगी सरकार

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। उत्तरप्रदेश की योगी सरकार ने प्रदेश में विदेशियों की अवैध घुसपैठ को रोकने के लिए बड़ा फैसला लिया है। प्रदेश सरकार द्वारा एक आदेश जारी किया गया है जिसमें यूपी में अवैध तरीके से निवास कर रहे विदेशियों की जांच के लिए पूरे प्रदेश में अभियान चलाया जाएगा। योगी की तरफ से जारी इस आदेश के तहत यूपी में अवैध तरीके से रह रहे विदेशियों को जल्द ही बाहर किया जाएगा।

रोहिंग्या मुसलमानों और बांग्लादेशियों पर पड़ेगा असर
योगी के इस आदेश का असर सीधे तौर पर उत्तरप्रदेश में रह रहे रोहिंग्या मुसलमानों और बांग्लादेशियों पर पड़ेगा। यूपी में इन दोनों समुदायों के लोग काफी संख्या में अवैध रुप से रह रहे हैं। स्टेट गवर्नमेंट के इस आदेश के बाद उन्हें किसी भी तरह से यहां रहने की इजाजत नही होगी।

अपराधियों पर लगेगी लगाम
यूपी की योगी सरकार ने इस संबंध में उत्तरप्रदेश पुलिस को आदेश भी जारी कर दिया है। इस आदेश में प्रदेश में मौजूद सभी डायल-100 गाड़ियों से संदिग्ध लोगों पर नजर रखने को कहा गया है। साथ ही कहा गया है कि पुलिस अधिकारियों को अन्य राज्यों की सीमाओं से सटे जिलों से संदिग्ध व्यक्तियों की आवाजाही पर भी कड़ी नजर रखें।

योगी ने कही ये बातें
सीएम योगी आदित्यनाथ इस आदेश के साथ ही प्रदेश में अपराधों पर पूरी तरह से रोक लगाने के लिए सभी डायल-100 सेवा के तहत उपलब्ध लगभग 3,200 गाड़ियों से लगातार गश्त कर अपराधियों पर कड़ी नजर रखने का आदेश दिया है, ताकि अपराधियों में भय उत्पन्न किया जा सके। इसके साथ ही योगी ने अवैध खनन, अवैध तस्करी एवं पशु तस्करी को पूरी तरह रोकने के लिए अभियान चलाकर संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कठोरत्म कार्यवाही सुनिश्चित करें की बात कही है।

Created On :   13 Oct 2017 10:03 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story