उप्र : राज्यपाल ने संयुक्त सदन में योगी सरकार को सराहा
लखनऊ, 26 नवंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश राज्यपाल आनंदी बेन ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी तारीफ करते हुए कहा, प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 25 लाख से अधिक आवास का निर्माण करके प्रदेश में अव्वल स्थल प्राप्त किया है। ओडीएफ में भी प्रदेश सरकार ने बहुत अच्छा काम किया है।
विधानमंडल के संयुक्त सदन में कहीं। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि कुंभ मेले के सफल आयोजन के लिए सरकार द्वारा सभी प्रयास किए गए। मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना का भी प्रदेश में सफल आयोजन किया जा रहा है। योगी सरकार की सराहना करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार हर योजनाओं में काम अच्छा कर रही है।
राज्यपाल ने कहा कि यदि संविधान के शिल्पकार हमें मूल अधिकार नहीं देते तो हम समानता, स्वतंत्रता और गरिमामयी जीवन की कल्पना नहीं कर सकते थे। अधिकार विहीन कर्तव्य निर्थक और कर्तव्य विहीन अधिकार निरंकुशता को जन्म देते हैं। यदि हम अपनी स्वतंत्रता की इच्छा रखते हैं तो यह भी आवश्यक है कि दूसरों की स्वतंत्रता के प्रति धैर्य एवं सहिष्णुता का भाव रखें।
आनंदी बेन पटेल ने कहा कि जब किसी समाज के सभी व्यक्ति किसी भौगोलिक सीमा के अंदर पारस्परिक भेदभाव भुलाकर सामूहीकरण की भावना से प्रेरित होते हुए एकता के सूत्र में बंध जाते हैं तो उसे राष्ट्र के नाम से पुकारा जाता है। राष्ट्र से अलग होकर किसी भी व्यक्ति का कोई अस्तित्व नहीं है।
राज्यपाल ने कहा, हमारा देश स्वतंत्रता, गरिमामयी जीवन और समता के अधिकारों को सुनिश्चित करता है तो नागरिकों से कुछ कर्तव्यों की अपेक्षा करना स्वाभाविक है। हमारा कर्तव्य है कि देश के संविधान, राष्ट्रध्वज व राष्ट्रगान के प्रति कृतज्ञता का भाव रखें। देश की सामाजिक व सांस्कृतिक धरोहर का संरक्षण करते हुए पर्यावरण की सुरक्षा करें।
Created On :   26 Nov 2019 9:00 PM IST