उप्र : मंदिर में शादी रचा प्रेमी जोड़ा कोतवाली पहुंचा, सुरक्षा की मांग

UP: lover couple married in temple reached Kotwali, seeking security
उप्र : मंदिर में शादी रचा प्रेमी जोड़ा कोतवाली पहुंचा, सुरक्षा की मांग
उप्र : मंदिर में शादी रचा प्रेमी जोड़ा कोतवाली पहुंचा, सुरक्षा की मांग

हमीरपुर, 11 दिसंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में हमीरपुर जिले के राठ कस्बे में बुधवार को एक प्रेमी जोड़ा मंदिर में शादी रचाने के बाद कोतवाली पहुंच कर पुलिस से अपनी सुरक्षा की मांग की।

राठ कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) मनोज कुमार शुक्ला ने कहा, कस्बे के सिकंदरपुरा मोहल्ले के रामसेवक पासवान (36) और उसी मोहल्ले की रहने वाली उसकी प्रेमिका आरती पासवान (24) बुधवार की सुबह पड़ाव चौराहा स्थित रविदास मंदिर में शादी रचाने के बाद सीधे कोतवाली आ गए और अपनी हिफाजत किए जाने को लेकर संयुक्त प्रार्थना पत्र दिया है।

उन्होंने कहा, इसी बीच लड़की की मां भी कोतवाली आकर दोनों की शादी पर असहमति जताते हुए कार्रवाई की मांग की है।

शुक्ला ने कहा, प्रेमी जोड़ा बालिग है और अपनी मर्जी से शादी करने के लिए स्वतंत्र है, फिर भी मामले की जांच की जा रही है।

वहीं, पेशे से सफाईकर्मी रामसेवक पासवान ने कहा, आरती सुबह ही उसके घर आ गयी थी और मंदिर में शादी करने का सुझाव दिया था। उसके परिजन राजी नहीं थे, लेकिन मेरे परिजन राजी हो गए।

Created On :   11 Dec 2019 9:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story