जीएसटी का मतलब.... और हड़बड़ा गए मंत्री जी, जवाब ही नहीं सूझा

एजेंसी, लखनऊ। जीएसटी के लागू होने में 48 घंटे से भी कम का समय बचा है, लेकिन यूपी के सामाजिक कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री इसका मतलब तो क्या जीएसटी का फुलफॉर्म भी नहीं जानते। गुरुवार को मीडिया ने जब उनसे जीएसटी का फुलफॉर्म पूछा तो वे हड़बड़ा गए। उन्होंने कहा, "जीएसटी का फुलफॉर्म..." इसके बाद उनसे कुछ कहते नहीं बना।
इत्तेफाक से वे यहां महाराजगंज में कुछ कारोबारियों को जीएसटी के फायदे बता रहे थे। जब मीडिया वालों ने उनसे पूछा तो पीछे से उन्हें किसी ने मदद की कोशिश की। फिर भी मंत्रीजी को जवाब नहीं सूझा। आखिर में खिसियाकर उन्होंने कहा कि वे फुलफॉर्म जानते हैं, लेकिन अभी दिमाग में नहीं आ रहा है। शास्त्री ने कहा कि वे जीएसटी से जुड़े दस्तावेजों को पढ़कर अपना ज्ञान बढ़ाने की कोशिश में है। मंत्रीजी का ज्ञान क्यों नहीं बढ़ा, यह तो पता नहीं चला जबकि सीएम योगी आदित्यनाथ ने दो दिन पहले जीएसटी को लेकर सभी क्लास की थी। उन्होंने सभी मंत्रियों और बाबुओं को देश की नई कर प्रणाली के बारे में अच्छी तरह से समझ लेने की हिदायत दी थी।
Created On :   29 Jun 2017 6:42 PM IST