- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- UP: Minister Laxmi Narayan gets his shoelace tied by govt employee at yoga event
दैनिक भास्कर हिंदी: UP: योगी के मंत्री ने सरकारी कर्मचारी से पहनवाये जूते, वीडियो वायरल
हाईलाइट
- यूपी के शाहजहांपुर में योग दिवस के कार्यक्रम के दौरान की घटना
- सरकारी कर्मचारी ने मंत्री लक्ष्मी नारायण को पहनाए जूते
डिजिटल डेस्क, शाहजहांपुर। 21 जून को योग दिवस पर दुनियाभर में लोग योगासन में नजर आए वहीं उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के मंत्री सरकारी कर्मचारी से जूते पहनते नजर आए। योग दिवस के कार्यक्रम में यूपी कैबिनेट के मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी एक कर्मचारी से अपने जूते पहनते हुए दिखे। इतना ही नहीं इस मामले में मंत्री ने खुद की तुलना भगवान राम से करते हुए कहा, इस बात की तारीफ करनी चाहिए।
#WATCH: UP Minister Laxmi Narayan gets his shoelace tied by a government employee at a yoga event in Shahjahanpur, yesterday. pic.twitter.com/QbVxiQM7bI
— ANI UP (@ANINewsUP) June 22, 2019
दरअसल यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को विश्व योग दिवस पर प्रभारी मंत्रियों को अपने-अपने नामित जिलों में रहने के निर्देश दिए थे। दुग्ध विकास व प्रभारी मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी शाहजहांपुर में योग दिवस के कार्यक्रम में शामिल हुए। उनके साथ पूर्व केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयान्नद और डीएम अमृत त्रिपाठी मौजूद थे।
योग दिवस के कार्यक्रम में लक्ष्मी नारायण चौधरी को मुख्य अतिथि के रूप आमंत्रित किया गया था। कार्यक्रम खत्म होने के बाद मंत्री जी जब मंच से उतरे तो वह वहां कुछ देर तक खड़े रहे, लेकिन जूता पहनने के लिए नीचे नहीं झुक सके। इसके बाद एक कर्मचारी ने मंत्री को जूते पहनाए। इस दौरान मंत्री लोगों के साथ बातचीत में व्यस्त थे। उन्होंने कर्मचारी को ऐसा करने से रोका भी नहीं। इस पूरी घटना का वीडियो भी वायरल हो गया है।
UP Minister Laxmi Narayan in Shahjahanpur, yesterday: Agar koi bhaiya, bhatija ya parivaar ka vyakti humein yadi joota pehna de, toh ye toh hamara vo desh hai jahan Bhagwan Ram ke khadau rakh ke Bharat ji ne 14 saal raj kiya tha, aapko toh is baat ki tareef karni chahiye.' pic.twitter.com/EIuqAAldyP
— ANI UP (@ANINewsUP) June 22, 2019
जब इस बारे में मंत्री से सवाल पूछे गए तो उन्होंने इस पर भी बेतुका बयान दिया। उन्होंने कहा, अगर कोई भैया, भतीजा या परिवार का व्यक्ति हमें यदि जूता पहना दे, तो ये तो हमारा वो देश है जहां भगवान राम के खड़ाऊं रख कर भरत जी ने 14 साल तक राज किया था। आपको तो इस बात की तारीफ करनी चाहिए।
भोपाल: स्कोप कॉलेज में विश्वस्तरीय प्रशिक्षण वर्कशाप की स्थापना
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग ने अपने छात्र -छात्राओं के भविष्य को संवारने के लिये भारत के आटोमोबाइल क्षेत्र में अग्रणी कम्पनी हीरो मोटोकार्प के साथ एक करार किया जिसमें ऑटोमोबाइल क्षेत्र में स्किल डेवलपमेंट के लिये एक विश्वस्तरीय प्रशिक्षण वर्कशाप की स्थापना संस्था के प्रांगण में की गई है। ये अपने आप में एक अद्वतीय पहल है तथा सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है। इसमें सभी नवीनतम कम्प्यूटराइज्ड मशीन के द्वारा टू-व्हीलर ऑटोमोबाइल कार्यशाला प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस वर्कशाप में उद्घाटन के अवसर पर कम्पनी के जनरल मैनेजर सर्विसेज श्री राकेश नागपाल, श्री मनीष मिश्रा जोनल सर्विस हेड - सेंट्रल जोन, श्री देवकुमार दास गुप्ता - डी जी एम सर्विस, एरिया मैनेजर श्री राम सभी उपस्थिति थे। साथ ही संस्था के वरिष्ठ अधिकारी डॉ. अजय भूषण, डॉ. देवेंद्र सिंह, डॉ. मोनिका सिंह, अभिषेक गुप्ता आदि उपस्थित थे। संस्था के सभी शिक्षकगण तथा छात्र-छात्रायें उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती वंदना से की गई , डॉ. मोनिका सिंह ने अतिथियों का संक्षिप्त परिचय दिया। डॉ. अजय भूषण ने सभी का स्वागत किया और बताया कि आने वाला समय कौशल विकास आधारित शिक्षा का है। कर्यक्रम में आईसेक्ट ग्रुप के कौशल विकास के नेशनल हेड अभिषेक गुप्ता ने ग्रुप के बारे मे विस्तार से बताया कि किस तरह हमेशा से आईसेक्ट ग्रुप ने कौशल विकास को हमेशा प्राथमिकता से लिया है। कार्यक्रम में एएसडीसी के सीईओ श्री अरिंदम लहिरी ऑनलाइन आकर सभी को बधाई दी तथा छात्र - छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिये शुभाषीस भी दी।
कार्यक्रम में डॉ. देवेंद्र सिंह ने बताया कि कौशल विकास आधारित शिक्षा सनातन काल से भारतवर्ष में चली आ रही है मध्यकालीन समय में कौशल विकास पर ध्यान नही दिया गया परंतु आज के तेजी से बदलते हुए परिवेश में विश्व भर में इसकी आवश्यकता महसूस की जा रही है। इसी आवश्यकता को देखते हुये स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में कुछ ही समय में विभिन्न क्षेत्रों के सात सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की गई है जो की विभिन्न क्षेत्रों मे छात्र- छात्राओं के कौशाल विकास मे महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे।
भोपाल: सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों की बुलेट यात्रा का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में हुआ आगमन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इंडिया गेट से जगदलपुर के लिए 1848 किमी की लंबी बुलेट यात्रा पर निकलीं सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने विश्वविद्यालय परिसर में आगमन पर भव्य स्वागत किया। लगभग 300 स्वयंसेवकों तथा स्टाफ सदस्यों ने गुलाब की पंखुड़ियों से पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किया। वहीं उनके स्वागत में एन एस एस की करतल ध्वनि से पूरा विश्वविद्यालय परिसर गुंजायमान हो उठा। इस ऐतिहासिक बाइक रैली में शामिल सभी सैन्यकर्मियों का स्वागत विश्वविद्यालय के डीन ऑफ एकेडमिक डॉ संजीव गुप्ता, डिप्टी रजिस्ट्रार श्री ऋत्विक चौबे, कार्यक्रम अधिकारी श्री गब्बर सिंह व डॉ रेखा गुप्ता तथा एएनओ श्री मनोज ने विश्वविद्यालय की तरफ से उपहार व स्मृतिचिन्ह भेंट कर किया। कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए डिप्टी कमांडेंट श्री रवीन्द्र धारीवाल व यात्रा प्रभारी श्री उमाकांत ने विश्वविद्यालय परिवार का आभार किया। इस अवसर पर लगभग 200 छात्र छात्राएं, स्वयंसेवक व एनसीसी कैडेट्स समस्त स्टाफ के साथ स्वागत में रहे मौजूद।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: योग शरीर के साथ मन को भी रखता है स्वस्थ, जानें इसका महत्व
दैनिक भास्कर हिंदी: असाध्य बीमारियों का योग से उपचार में जुटी संस्था, यहां योग के प्रभावों पर जारी है रिसर्च
दैनिक भास्कर हिंदी: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस: अक्षय ने शेयर की एक ऐसी प्रेरणास्पद तस्वीर, फैंस कर रहे तारीफ
दैनिक भास्कर हिंदी: आज दुनियाभर में मनाया जा रहा योग दिवस, पीएम मोदी ने रांची में किया योग
दैनिक भास्कर हिंदी: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस: जल, थल, बर्फ में योग, जानवरों ने भी लगाए आसन