उप्र : नर्सिग छात्रा मेडिकल कॉलेज की इमारत से कूदी, घायल

UP: Nursing girl jumped from medical college building, injured
उप्र : नर्सिग छात्रा मेडिकल कॉलेज की इमारत से कूदी, घायल
उप्र : नर्सिग छात्रा मेडिकल कॉलेज की इमारत से कूदी, घायल

शाहजहांपुर, 12 अगस्त (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में एक नर्सिग छात्रा कथित तौर पर मेडिकल कॉलेज की पहली मंजिल से कूद गई। वह गंभीर रूप से घायल है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक एस. आनंद ने संवाददाताओं को बताया कि घटना मंगलवार को वरुण अर्जुन मेडिकल कॉलेज में हुई, जिसके बाद पीड़िता को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हालांकि पीड़िता के परिवारवालों का आरोप यह है कि कोविड-19 के अस्पताल में ड्यूटी करने से मना करने पर उसे मानसिक रूप से परेशान किया जा रहा था।

पुलिस अधीक्षक ने कहा, परिवार के सदस्यों की शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।

छात्रा ने पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड किया था, जिसमें छात्रा को अनुमानित रूप से यह कहते हुए सुना गया कि उसकी ड्यूटी कोविड-19 के एक अस्पताल में लगाई गई थी, लेकिन स्वास्थ्य बीमा न होने के चलते उसने वहां काम करने से मना कर दिया था। उसने तनख्वाह में भी बढ़त की मांग की थी।

वीडियो में उसे यह आरोप लगाते हुए सुना गया कि उसे मानसिक रूप से परेशान किया जा रहा है।

जिला मजिस्ट्रेट इंद्र विक्रम सिंह ने कहा कि एक मामला दर्ज किया गया है और इस मामले में कार्रवाई की जाएगी।

एएसएन/एसजीके

Created On :   12 Aug 2020 2:30 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story