UP में दो भाइयों ने दरोगा को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

टीम डिजिटल, फतेहपुर. उत्तर प्रदेश में आज एक दरोगा को वर्दी की धौंस दिखाना भारी पड़ गया. यहां दो भाइयों ने थाना प्रभारी को सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा और वर्दी फाड़कर सरेआम भी किया. मामला यूपी के फतेहपुर जिले में जोनिहा थाना क्षेत्र का है. यहां के चौकी प्रभारी जसवीर सिंह को आपस में झगड़ रहे सगे भाइयों के विवाद के बीच में पड़ना भारी पड़ गया.
दरअसल दरोगा ने दोनों भाइयों के साथ गाली-गलौज करते हुए एक थप्पड़ जड़ दिया. इसके बाद आक्रोशित भाइयों ने मिलकर दरोगा को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा और वर्दी फाड़कर बिल्ला नोंच लिया. बिंदकी के सीओ रवींद्र कुमार वर्मा ने कहा, "ऐसी घटना की मुझे कोई जानकारी नहीं है और न ही चौकी प्रभारी ने कोई सूचना दी है. यदि ऐसा हुआ है तो घटना की जांच कराकर आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी".
मामले में बता दें कि जोनिहा कस्बे के रहने वाले दो सगे भाई किसी बात को लेकर फतेहपुर-जोनिहा मार्ग स्थित सड़क किनारे पान की गुमटी की बगल में आपस में झगड़ रहे थे. इसी बीच शहबाजपुर गांव की ओर से गश्त कर वापस आ रहे बाइक सवार जोनिहा चौकी प्रभारी जसवीर सिंह वहां पहुंच गए और खाकी की हनक पर पहले दोनों भाइयों से जमकर गाली-गलौज की फिर एक थप्पड़ जड़ दिया.
मामला बिगड़ता देख चौकी प्रभारी ने जब वहां से भागने का प्रयास किया, तो दोनों भाइयों ने उन्हें दौड़ा-दौड़ाकर पीटा और मौके से फरार हो गए. फटी वर्दी व नोंचे हुए बिल्ले के साथ दरोगा जसवीर सिंह किसी तरह चौकी पहुंचे. चौकी प्रभारी के साथ हुई मारपीट के आरोपी भाइयों पर मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है.
Created On :   10 Jun 2017 9:15 PM IST