उप्र : पुजारी का शव मिला, हत्या की आशंका

UP: Priests dead body found, fear of murder
उप्र : पुजारी का शव मिला, हत्या की आशंका
उप्र : पुजारी का शव मिला, हत्या की आशंका

बांदा, 10 नवंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में बांदा जिले की बबेरू कोतवाली क्षेत्र के बुढ़ौली गांव में रविवार को एक मंदिर से कुछ दूरी पर खेत में पड़ा एक पुजारी का शव पुलिस ने बरामद किया है। चोट के निशान से उसकी हत्या की आशंका जताई जा रही है।

बबेरू के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) कुलदीप सिंह ने बताया, बुढ़ौली गांव के ग्रामीणों की सूचना पर गांव के मंदिर से लगे खेत से एक युवक का शव बरामद किया गया है, जिसके बाहरी अंगों में चोट के निशान हैं। मृतक की पहचान मुरवल गांव निवासी कृष्ण कुमार सिंह उर्फ लाला (40) के रूप में हुई है। वह पिछले कुछ महीनों से मंदिर में पुजारी के रूप में रह रहा था।

उन्होंने बताया कि मृतक अपराधी किस्म का था, बबेरू कोतवाली में उसके खिलाफ पांच गंभीर मुकदमे दर्ज हैं।

सीओ ने कहा, मृतक के बाहरी अंगों पर पाए गए चोट के निशानों से प्रथमदृष्ट्या ऐसा लगता है कि रंजिशन उसकी हत्या की गई है। इस संबंध में तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

-- आईएएनएस

Created On :   10 Nov 2019 9:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story