नसीरुद्दीन ने फिल्म में पाक एजेंट वाले रोल को गंभीरता से ले लिया : यूपी बीजेपी चीफ
- अजमेर फिल्म फेस्टिवल के दौरान शाह का जमकर विरोध हुआ और उनको वहां से लौटना पड़ा।
- दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह पर विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है।
- यूपी बीजेपी चीफ ने कहा कि शाह ने पाक एजेंट वाले रोल को गंभीरता से ले लिया है।
डिजिटल डेस्क, मुंबई। भारत में डर वाले बयान से सुर्खियों में आए दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह पर विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है। उत्तरप्रदेश के बीजेपी चीफ महेंद्रनाथ पांडे ने कहा है कि "एक मूवी में शाह ने पाक एजेंट का रोल निभाया था, लगता है उस रोल को उन्होंने काफी गंभीरता से ले लिया।" दरअसल शाह ने गुरुवार को एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें हिंदुस्तान में अब डर लगता है। शाह के इस बयान की काफी आलोचना की जा रही है और उन्हें परिवार समेत पाक जाने की सलाह भी दी जा रही है। इतना ही नहीं शुक्रवार को अजमेर फिल्म फेस्टिवल के दौरान उनका जमकर विरोध हुआ और उनको वहां से लौटना पड़ा।
महेंद्रनाथ ने कहा, "नसीरुद्दीन शाह एक अच्छे कलाकार हैं। उनकी एक फिल्म में, उन्होंने एक पाकिस्तानी एजेंट की भूमिका निभाई थी। मुझे लगता है उनका ये भाव थोड़ा इस समय ज्यादा जग गया है।"
Mahendranath Pandey, state BJP Chief: Naseeruddin Shah is a good artist. In one of his movies , he played the role of a Pakistani agent. Mujhe lagta hain unka yeh bhaav thoda iss samay zyada jag gaya hai. pic.twitter.com/Qadzf0XV7l
— ANI UP (@ANINewsUP) December 21, 2018
शुक्रवार से शुरू हुए अजमेर फिल्म फेस्टिवल के उद्घाटन के मौके पर पहुंचे नसीरुद्दीन का बीजेपी यूवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध किया। कार्यकर्ताओं ने नसीर को पाक जाने की सलाह दी। विरोध इतना जबरदस्त था कि शाह अपने कार से नहीं उतर पाए और उन्हें वापस अपने होटल लौटना पड़ा। इतना ही नहीं शाह के पोस्टर तक फाड़ दिए गए हैं। स्थानीय पुलिस के पहुंचने के बाद मामले को शांत करवाया जा सका।
बता दें कि सोशल मीडिया पर शाह का एक वीडियो जारी कर उन्होंने अपना डर और चिंता को जाहिर किया था। वीडियो में नसीरुद्दीन अपने बच्चों को लेकर चिंतित नजर आ रहे हैं। वीडियो में शाह ने कहा, "मुझे फिक्र होती है अपनी औलाद के बारे में सोचकर। मुझे इस बात का डर लगता है कि कहीं मेरे बच्चों को भीड़ ने घेर लिया और उनसे पूछा कि तुम हिंदू हो या मुसलमान? मेरे बच्चों के पास इसका कोई जवाब नहीं होगा। क्योंकि मैंने मेरे बच्चों को मजहबी तालीम नहीं दी है।अच्छाई और बुराई का मजहब से कोई लेना-देना नहीं है। मुझे डर भी लगता है और गुस्सा भी आता है। ये हमारा घर है हमें कौन निकाल सकता है।"
Created On :   21 Dec 2018 6:47 PM IST