उज्जैन पहुंचा यूपी एसटीएफ का दल

UP STF team reaches Ujjain
उज्जैन पहुंचा यूपी एसटीएफ का दल
उज्जैन पहुंचा यूपी एसटीएफ का दल
हाईलाइट
  • उज्जैन पहुंचा यूपी एसटीएफ का दल

उज्जैन 9 जुलाई (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के कानपुर में आठ पुलिस जवानों की हत्या के आरोपी विकास दुबे को गिरफ्तार करने के बाद मध्य प्रदेश की उज्जैन पुलिस की सूचना पर यूपी एसटीएफ का दल यहां पहुंच गया है। पुलिस का कोई भी अधिकारी एसटीएफ के उज्जैन आने और विकास को सौंपने की पुष्टि नहीं कर रहा है।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार महाकाल मंदिर परिसर से गुरुवार की सुबह लगभग साढ़े आठ बजे विकास दुबे को सुरक्षा बलों ने दबोचा था। उसके बाद पुलिस ने उसे अलग-अगल स्थान पर ले जाकर पूछताछ की। साथ ही विकास के पकड़े जाने की सूचना उत्तर प्रदश पुलिस को दी गई। आधिकारिक तौर पर एसटीएफ के दल के उज्जैन पहुंचने और सौंपे जाने की कोई पुष्टि करने केा तैयार नहीं है।

ज्ञात हो कि विकास दुबे गुरुवार की सुबह महाकाल मंदिर दर्शन करने पहुंचा, उस पर सुरक्षा जवानों को शक हुआ और उसको वहां से गिरफ्तार किया गया। पुलिस उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की।

राज्य के गृहमंत्री डॉ. मिश्रा ने विकास के गिरफ्तार किए जाने की पुष्टि की है। उनका कहना है कि, विकास स्वयं की गाड़ी से उज्जैन आया था, उसके दो साथी बिट्ट और सुरेश को भी गिरफ्तार किया गया है। विकास की गिरफ्तारी का ब्यौरा उत्तर प्रदेश पुलिस को दे दिया गया है।

गृहमंत्री ने कहा कि यह अपराधी शुरू से ही क्रूरता की हद को पार कर रहा था, उसने कानपुर में जो कृत्य किया वह निंदनीय था। कानपुर की घटना के बाद से ही पूरे राज्य की पुलिस अलर्ट पर थी। पूरी निगाह रखी जा रही थी और मध्य प्रदेश की पुलिस को इसमें सफलता मिली।

Created On :   9 July 2020 8:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story