उप्र : फतेहपुर में तालाब में डूबने से छात्र की मौत

UP: Student dies due to drowning in pond in Fatehpur
उप्र : फतेहपुर में तालाब में डूबने से छात्र की मौत
उप्र : फतेहपुर में तालाब में डूबने से छात्र की मौत

फतेहपुर, 23 मई (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में फतेहपुर जिले के औंग थाना क्षेत्र में शनिवार को दुर्गागंज के तालाब में डूबने से एक 14 वर्षीय छात्र की मौत हो गयी है।

औंग थाने की पुलिस ने बताया कि शनिवार दोपहर दुर्गागंज के ऐतिहासिक बड़ाहार तालाब में भैंस को पानी पिलाने गया आठवीं कक्षा में पढ़ने वाला 14 वर्षीय छात्र विकास की डूबने से मौत हो गयी है। पुलिस ने बताया कि शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

मृत छात्र के पिता राकेश ने बताया कि उसका 14 वर्षीय बेटा शनिवार दोपहर भैंस को तालाब में पानी पिलाने गया था। संभवत: भैंस के बाहर न निकलने पर वह भी तालाब में उतर गया, जहां गहरे पानी में डूबने से उसकी मौत हो गयी है। उसने बताया कि जब काफी देर तक वह घर नहीं लौटा, तब उसकी खोजबीन की गई और तालाब में तैरता हुआ शव मिलने पर पुलिस को सूचित किया।

Created On :   23 May 2020 5:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story