उप्र : फतेहपुर में दलित युवक की गला रेतकर हत्या

UP: Throat of Dalit youth murdered in Fatehpur
उप्र : फतेहपुर में दलित युवक की गला रेतकर हत्या
उप्र : फतेहपुर में दलित युवक की गला रेतकर हत्या

फतेहपुर, 17 मई (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में फतेहपुर जिले के एक गांव में अज्ञात हमलावरों ने रविवार दोपहर एक दलित युवक की गला रेतकर हत्या कर दी है।

मलवां थाने के इंस्पेक्टर शेर सिंह राजपूत ने बताया,थाना क्षेत्र के चक्की गांव में रविवार दोपहर खेत में बोई सब्जी की रखवाली कर रहे दलित युवक प्रदीप कुमार पासवान (22) की दिनदहाड़े अज्ञात हमलावरों ने गला रेतकर हत्या कर दी है। वह दोपहर बारह बजे के करीब अपने घर से खेत गया था और करीब ढाई बजे उसकी हत्या की सूचना मिली है।

उन्होंने बताया, युवक के परिजनों ने किसी से रंजिश से इनकार किया है, इसलिए अज्ञात हमलावरों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और घटना की कई बिंदुओं से जांच की जा रही है।

-- आईएएनएस

Created On :   17 May 2020 9:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story