उप्र : बेकाबू ट्रक ने सीओ की जीप व कार को मारी टक्कर, कार सवार 3 घायल
- उप्र : बेकाबू ट्रक ने सीओ की जीप व कार को मारी टक्कर
- कार सवार 3 घायल
हमीरपुर, 4 फरवरी (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में सोमवार देर रात मौदहा सीओ की जीप को एक अनियंत्रित ट्रक ने बगल से टक्कर मार दी, जिससे उनकी जीप क्षतिग्रस्त हो गई। इसके बाद उसी ट्रक ने एक कार को भी टक्कर मार दी, जिससे कार सवार तीन लोग घायल हो गए।
मौदहा की पुलिस उपाधीक्षक (सीओ) सौम्या पांडेय ने मंगलवार को कहा, सोमवार देर रात वे सिपाहियों के साथ गश्त पर थीं, तभी सुमेरपुर थाना क्षेत्र के कुंडौरा गांव के पास राजमार्ग पर एक अनियंत्रित ट्रक ने उनकी जीप में बगल से टक्कर मारने के बाद एक अन्य कार में भी टक्कर मार दी।
उन्होंने कहा, इस हादसे में उन्हें और सिपाहियों को कोई चोट नहीं लगी, सिर्फ जीप क्षतिग्रस्त हुई है, लेकिन कार में टक्कर लगने से कार सवार तीन लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
सीओ ने बताया कि इस संबंध में जीप चालक सिपाही की तहरीर पर एक मुकदमा दर्ज कर दुर्घटना करने वाले ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है और दुर्घटनास्थल पर ट्रक छोड़कर फरार हुए चालक की तलाश की जा रही है।
Created On :   4 Feb 2020 7:01 PM IST