उप्र : पुलिस दल पर ग्रामीणों का हमला, एसओ, 2 सिपाही घायल
चित्रकूट, 10 अप्रैल (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में चित्रकूट जिले के गढ़ीघाट गांव के मजरे रइयापुरवा में शुक्रवार सुबह अवैध शराब की बिक्री के खिलाफ छापेमारी करने गए पुलिस के एक दल पर ग्रामीणों ने हमला बोल दिया, जिससे एक थानाध्यक्ष (एसओ) और दो सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) बलवंत चौधरी ने बताया कि शुक्रवार सुबह पहाड़ी थाना क्षेत्र के गढ़ीघाट गांव के मजरे रइयापुरवा में लॉकडाउन के दौरान अंधाधुंध अवैध शराब की बिक्री किये जाने की सूचना पर पहाड़ी थानाध्यक्ष (एसओ) पुलिसकर्मियों के साथ छापेमारी करने गए थे, जहां छापे के विरोध में ग्रामीणों ने ईंट-पत्थरों से उनपर हमला कर दिया।
उन्होंने बताया कि इस हमले में एसओ और दो सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। एएसपी ने बताया कि पुलिस दल पर हमले की सूचना पर कई थानों का पुलिस बल गांव में भेजकर इस सिलसिले में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया और अन्य की तलाश की जा रही है। कानून व्यवस्था कायम रखने के लिए गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
Created On :   10 April 2020 7:00 PM IST