उप्र : महिला ने 6 महीने की बेटी को पीट-पीटकर मार डाला
- उप्र : महिला ने 6 महीने की बेटी को पीट-पीटकर मार डाला
अलीगढ़, 2 मार्च (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में 25 वर्षीय एक महिला ने इसलिए अपनी छह महीने की बेटी को पीट-पीटकर मार डाला क्योंकि उसके पति ने उसे तथा बच्चों को होली पर नए कपड़े दिलवाने से इंकार कर दिया था।
यह घटना रामपुर गांव में रविवार को घटी।
पुलिस के अनुसार, आरोपी पिंकी शर्मा और उसके पति राहुल में बहस हुई, जिसके बाद राहुल ने नए कपड़े खरीदने के लिए बाजार जाने से इंकार कर दिया।
पिंकी ने अपना गुस्सा अपनी नवजात बेटी सोनी पर निकाल दिया और उसे इतनी बुरी तरह पीटा कि उसकी मौत हो गई।
राहुल की शिकायत पर पुलिस ने पिंकी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
थाना प्रभारी नरेश कुमार सिंह ने कहा कि पिंकी ने पुलिस को बताया कि उसने अपनी बेटी की हत्या जानबूझ कर नहीं की।
उन्होंने कहा कि आरोपी गृह कलेश से तंग आ चुकी थी और अपने पति से लड़ती रहती थी, जिसके बाद उसने अपनी खीज अपनी बेटी पर निकाल दी।
पिंकी की शादी चार साल पहले ताला बनाने की फैक्ट्री में मजदूरी करने वाले राहुल से हुई थी। उनका तीन साल का एक बेटा भी है।
Created On :   2 March 2020 2:30 PM IST