उप्र : ट्रक से कुचलकर बाइक सवार महिला की मौत
- उप्र : ट्रक से कुचलकर बाइक सवार महिला की मौत
फतेहपुर, 26 फरवरी (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में फतेहपुर जिले के किशुनपुर थाना क्षेत्र के गुरवल-मंझगवां रोड पर बुधवार सुबह ट्रक की टक्कर से सड़क में गिरी बाइक सवार अज्ञात महिला की कुचलकर मौत हो गई है।
किशुनपुर थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) आर.के. यादव ने बताया कि गुरवल-मंझगावां सड़क मार्ग में रामपुर की पुलिया मोड़ पर एक बाइक सवार के साथ पीछे बैठकर जा रही 35 साल की अज्ञात महिला बाइक में ट्रक की टक्कर लगने से सड़क पर गिर गई, जिससे उसका सिर ट्रक के पहिया से कुचल गया।
पुलिस गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल ले गई, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि दुर्घटना के बाद बाइक चालक दुर्घटनास्थल पर ही महिला को छोड़कर भाग गया है। मृत महिला की शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है।
महिला के झोले से मिठाई के कुछ डिब्बे मिले हैं, जिनमें किशुनपुर की दुकानों के नाम लिखे हैं। इसी आधार पर शिनाख्त की कोशिश की जा रही है। ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
Created On :   26 Feb 2020 7:30 PM IST