उप्र : पुरानी रंजिश में युवक को गोली मारी

UP: youth shot in old enmity
उप्र : पुरानी रंजिश में युवक को गोली मारी
उप्र : पुरानी रंजिश में युवक को गोली मारी

बांदा, 11 अक्टूबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के तिंदवारी कस्बे में पुरानी रंजिश को लेकर दबंगों ने गुरुवार शाम घर में घुसकर एक युवक को गोली मार कर घायल कर दिया है।

थानाध्यक्ष (एसओ) नीरज कुमार सिंह ने शुक्रवार को बताया, गुरुवार शाम करीब आठ बजे तिंदवारी कस्बे के संतोषी नगर मुहल्ले में युवक बुद्धि विकास पटेल (30) को पड़ोस के ही रामसिंह, सत्यवीर, रामसिया, लल्लू, शिवकुमार और बृजमोहन ने तमंचे से गोली मार कर घायल कर दिया है। गोली युवक के हाथ में लगी है। घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल से कानपुर रेफर किया गया है।

उन्होंने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ भा.दं. सं. की धारा 147, 148, 452, 307, 504 व 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

जिला अस्पताल में घायल बुद्धि विकास पटेल ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ वर्ष 1989 में डकैती (धारा-395) का मुकदमा परिजनों ने दर्ज कराया था, जिसमें शुक्रवार को अदालत में मां का बयान होना था। मां अदालत में बयान न दे और समझौता करने का दबाव न मानने पर गोली मारी गई है।

-- आईएएनएस

Created On :   11 Oct 2019 8:30 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story