बिहार में क्वोरंटीन सेंटर पर हंगामा और तोड़फोड़, मामला दर्ज
सीवान, 5 अप्रैल (आईएएनएस)। बिहार के सीवान जिले के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र में कोरोनावायरस के संदिग्ध लोगों के लिए बनाए गए एक क्वारंटीन सेंटर पर कुछ लोगों ने रविवार को हंगामा किया और वहां के फर्नीचरों को तोड़ दिया। इस दौरान लोगों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी और अन्य कर्मचारियों से दुर्व्यवहार भी किया। इस मामले की एक प्राथमिकी रविवार को रघुनाथपुर थाना में दर्ज कराई गई है, जिसमें चार लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि रघुनाथपुर के राजपुर मध्य विद्यालय में बनाए क्वोरंटीन सेंटर में अन्य प्रदेशों से आए कई लोगों केा रखा गया है। शनिवार को इस सेंटर पर रहे कुछ लोगों ने व्यवस्था में कमी को लेकर शिकायत की। इसके बाद रात के रघुनाथपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीआ)े वहां लोगों की समस्या समझने पहुंचे तो कुछ लोग उग्र हो गए। कहा जा रहा है कि ये लोग 14 दिनों तक यहां रुकने को लेकर नाराजगी जाहिर कर रहे थे।
बीडीओ के बयान पर दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि 20 से 25 लोगों ने वहां हंगामा किया और तोड़फोड की। इस दौरान वहां ड्यूटी पर तैनात सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार किया गया और वाहनों में भी तोड़फोड की गई।
रघुनाथपुर के थाना प्रभारी मनोज कुमार प्रभाकर ने रविवार को आईएएनएस को बताया कि बीडीओ के बयान पर रघुनाथपुर थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। दर्ज प्राथमिकी में चार लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
सूत्रों का कहना है कि लोग 14 दिन रोके जाने से नाराज है, जबकि गांव के लोग बाहर से आए लोगों को कोरोना के खौफ के कारण गांव में आने देने को तैयार नहीं है।
Created On :   5 April 2020 11:06 PM IST