महीने भर पहले बदली प्रोफाइल पर हंगामा हास्यास्पद : ज्योतिरादित्य

Uproar over profile changed a month ago: ridiculous: Jyotiraditya
महीने भर पहले बदली प्रोफाइल पर हंगामा हास्यास्पद : ज्योतिरादित्य
महीने भर पहले बदली प्रोफाइल पर हंगामा हास्यास्पद : ज्योतिरादित्य

नई दिल्ली, 25 नवंबर (आईएएनएस)। कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उनकी ट्विटर प्रोफाइल बदले जाने पर सोशल मीडिया पर चल रही अटकलों और कयासों पर सोमवार को कहा कि महीने भर पहले बदली गई ट्विटर प्रोफाइल पर हंगामा हास्यास्पद है।

सिंधिया ने ट्वीट करते हुए कहा, लगभग महीने भर पहले बदली ट्विटर प्रोफाइल पर हंगामा हास्यास्पद है।

पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्विटर प्रोफाइल में बदलाव कर वहां अपने परिचय में जनसेवक और क्रिकेट प्रेमी लिख दिया है, जबकि इससे पहले सिंधिया की प्रोफाइल में पूर्व लोकसभा सदस्य, गुना (2000-2019), पूर्व केंद्रीय मंत्री (ऊर्जा) स्वतंत्र प्रभार और पूर्व मंत्री, वाणिज्य व उद्योग दर्ज था। अचानक इस बदलाव की वजह क्या है, इसे सिंधिया की ओर से साफ नहीं किया गया है, लेकिन इस बदलाव को लेकर सवाल उठने लगे हैं।

Created On :   25 Nov 2019 5:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story