इस फिल्म स्टार के नाम पर 200 करोड़ की ठगी, अब सलाखों के पीछे

UPs faker people had shuffle 200 crores in the name of this film star
इस फिल्म स्टार के नाम पर 200 करोड़ की ठगी, अब सलाखों के पीछे
इस फिल्म स्टार के नाम पर 200 करोड़ की ठगी, अब सलाखों के पीछे

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। ठगी करने वालों ने अब फिल्मी सितारों के नाम पर भी लोगों को ठगना शुरु कर दिया है। यूपी STF ने बॉलीवुड के सिघंम अजय देवगन के नाम पर हुई 200 करोड़ की ठगी का पर्दाफाश किया है। STF ने इस मामले में पूर्व मिस जम्मू रही अनारा गुप्ता सहित ठगी के मास्टरमाइंड ओमप्रकाश यादव के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। ओमप्रकाश को पुलिस ने सिविल लाइंस से गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से मोबाइल, लैपटॉप, अन्य डाक्यूमेंट्स और WhatsApp पर अनारा गुप्ता के साथ चैट का रिकॉर्ड भी बरामद हुआ है।

गौरतलब है कि STF ने बताया कि इन चालबाज लोगों का गैंग यूपी, हरियाणा, चंडीगढ़, राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ तक फैला हुआ है। इन सभी राज्यों के लोगों को इस गैंग ने ठगा है। इस गैंग ने बड़े ही शातिर और अनोखे तरीक से लोगों की जेब में सेंध मारी की। बता दें कि सबसे पहले अनारा गुप्ता हर शहर जाकर अपने प्रोडक्शन हाउस के बारे में लोगों को जानकारी देती थीं फिर लोगों के मन में पैसा कमाने का लालच पैदाकर उन्हें अपनी प्रोडक्शन कंपनी में पैसे लगाने के लिए कहती थीं।

आरोपी ओमप्रकाश ने इलाहाबाद के सिविल लाइंस इलाके में पूर्व मिस जम्मू अनारा गुप्ता के साथ मिलकर एक फेक प्रोडक्शन कम्पनी खोली। जहां पर फिल्मों में काम करने के लिए इच्छुक लोगों को इस कंपनी से जोड़ा गया। कुछ ही दिन में ओमप्रकाश ने इस प्रोडक्शन कंपनी के नाम पर 1,000 से ज्यादा लोगों को जोड़ लिया और 3 करोड़ रुपये जमा करा लिए। बता दें कि लोगों को कहा जा रहा था कि अजय देवगन की नई फिल्म दिलवाले पार्ट 2 बन रही है, जिसमें हमारी प्रोडक्शन कंपनी ने 33 करोड़ रुपए लगाए हैं। जब फिल्म लांच होगी तो जिसका पैसा लगा है उन्हें फिल्म लांचिग के बाद होने वाले फायदे में से हिस्सा मिलेगा। इस प्रोडक्शन हाउस का नाम एंपरर मीडिया एंड एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड रखा गया था।

STF ने फिलहाल किसी भी बारे में कुछ भी कहने से साफ मना कर दिया है। उन्होंने कहा है कि इस नेटवर्क में शायद बहुत सारे लोग शामिल हैं, जिनकी गिरफ्तारी जल्द की जाएगी। ठगी के मास्टरमाइंड इलाहाबाद के तेलियरगंज के रहने वाले ओमप्रकाश पर 1,000 से अधिक लोगों को ठगने का आरोप है। इस मामले में ठगी के शिकार झूंसी निवासी राकेश मिश्र समेत कई लोगों ने केस दर्ज कराया था। वहीं शुक्रवार रात लखनऊ के विभूति खंड थाने में भी अनारा गुप्ता समेत 4 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है। 

बता दें कि अजय देवगन इन दिनों लखनऊ में फिल्म रेड की शूटिंग कर रहे हैं। हालांकि अजय देवगन के स्टाफ ने इस संबंध में कोई भी जानकारी होने से इनकार किया है।

Created On :   2 Dec 2017 2:30 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story