यूपीएससी टॉपर रहे टीना डाबी व अतहर आमिर ने तलाक की अर्जी दायर की

UPSC topper Tina Dabi and Athar Aamir filed for divorce
यूपीएससी टॉपर रहे टीना डाबी व अतहर आमिर ने तलाक की अर्जी दायर की
यूपीएससी टॉपर रहे टीना डाबी व अतहर आमिर ने तलाक की अर्जी दायर की
हाईलाइट
  • यूपीएससी टॉपर रहे टीना डाबी व अतहर आमिर ने तलाक की अर्जी दायर की

जयपुर, 20 नवंबर (आईएएनएस)। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) परीक्षा की 2015 की टॉपर रहीं टीना डाबी एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं। टीना डाबी ने अपने बैच के आईएएस अतहर आमिर के साथ शादी की थी और अब इस युवा आईएएएस दंपति ने जयपुर में तलाक की अर्जी दायर की है।

दोनों के बीच प्यार होने के बाद इन्होंने अप्रैल 2018 में शादी कर ली थी।

कश्मीर के रहने वाले अतहर ने भी यूपीएससी परीक्षा 2015 में शानदार प्रदर्शन करते हुए दूसरा स्थान हासिल किया था।

टीना और अतहर दोनों राजस्थान कैडर के अधिकारी हैं। दोनों ने पहले कहा था कि उन्हें आईएएएस के लिए होने वाले प्रशिक्षण के दौरान प्यार हो गया था।

उनकी शादी और इसके बाद हुई अनबन की दिल्ली से जम्मू एवं कश्मीर तक चर्चा होती रहती है, क्योंकि हिंदू महासभा ने इसे लव-जिहाद करार दिया है।

राजस्थान में तैनात दंपति ने 17 नवंबर को तलाक के लिए अर्जी दी है। उन्होंने एक नवंबर को पारिवारिक अदालत में एक आवेदन प्रस्तुत किया है।

एकेके/एसजीके

Created On :   20 Nov 2020 11:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story