UPTET 2017 का रिजल्ट घोषित, ऐसे देखें अपना रिजल्ट

डिजिटल डेस्क, इलाहाबाद। यूपी टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट (UPTET 2017) के परिणाम घोषित हो गए हैं। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने शुक्रवार को ये नतीजे जारी कर दिए हैं। लंबे समय से इस परीक्षा के नतीजों की घोषणा का इंतजार था। यह परीक्षा 15 अक्टूबर को हुई थी। इस परीक्षा के लिए 976760 परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। परीक्षा में 808348 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इनमें 11.11 प्रतिशत छात्रों को ही सफलता मिली है। बता दें कि राज्य में शिक्षक बनने के लिए यूपी टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट पास करना जरूरी है।
पहले ये नतीजे 30 नवंबर, 2017 को जारी होने थे लेकिन कई उम्मीदवारों द्वारा प्रश्नों के उत्तरों के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिकाएं दायर करने के बाद रिजल्ट लेट होता गया। बहरहाल काफी इंतजार के बाद अब नतीजे जारी हो चुके हैं। परीक्षार्थी अपना रिजल्ट www.upbasiceduboard.gov.in पर जाकर देख सकते हैं। परीक्षार्थी रिजल्ट से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए हेल्पलाइन नम्बर 0532-2466761,0532-2466769 पर यूपी परीक्षा नियामक प्राधिकारी इलाहबाद से भी संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा uptethelpline@gmail.com पर भी ईमेल कर सकते हैं। फिलहाल नतीजे घोषित होने के बाद वेबसाइट डाउन हो गई है। परीक्षार्थी अपना रिजल्ट नहीं देख पा रहे हैं।
UPTET में परीक्षार्थियों का आंकड़ा :
- इस साल UPTET 2017 के लिए लगभग 10,09,347 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था।
- इनमें से लगभग 32,587 एप्लीकेशन्स रद्द हुई थीं।
- परीक्षा में लगभग 976760 उम्मीदवारों का रजिस्ट्रेशन हुआ था।
- परीक्षा में 808348 परीक्षार्थी शामिल हुए थे।
- प्राथमिक स्तर की परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों की संख्या 276636 थी।
- प्राथमिक स्तर की परीक्षा में 47975 को सफलता मिली।
- उच्च प्राथमिक स्तर के परीक्षार्थियों की संख्या 531712 थी।
- उच्च प्राथमिक स्तर में 41888 परीक्षार्थियों को सफलता मिली है।
ऐसे देखें UPTET Result 2017
- वेबसाइट www.upbasiceduboard.gov.in पर जाएं।
- नतीजों की घोषणा के लिंक पर क्लिक करें।
- अपनी डीटेल्स भरें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
Created On :   15 Dec 2017 8:03 PM IST