भारत पर US की दी मिसाइल दाग रहा पाकिस्तान

US weapons sold to Pakistan to fight Taliban being used against our Army
भारत पर US की दी मिसाइल दाग रहा पाकिस्तान
भारत पर US की दी मिसाइल दाग रहा पाकिस्तान

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान की ओर से हाल ही में LOC पर किए गए हमले में भारतीय सेना के 4 जवान शहीद हो गए थे। सूत्रों की माने तो इस हमले में अमेरिका में निर्मित एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल (एटीजीएम) का इस्तेमाल किया गया था। इस खुलासे के बाद सुरक्षा प्रतिष्ठान चिंतित है।  भारत अब इस मामले को अमेरिका के ट्रंप प्रशासन के समक्ष उठाने की तैयारी में है। रक्षा मंत्रालय के सूत्रों से यह जानकारी मिली है। बता दें कि अमेरिका ने जून 2016 में भारत को अपना प्रमुख सामरिक साझेदार घोषित किया था। इसके तहत भारत के साथ सैन्य व्यापार और तकनीकी हस्तांतरण बढ़ाने की दिशा में काम हो रहा है।

सेल्फ डिफेंस के लिए खरीदी थी मिसाइल
अमेरिका की बनाई TOW 2A एंटी टैंक मिसाइल को पाकिस्तान ने सेल्फ डिफेन्स और अफगानिस्तान में आतंकियों से निपटने के लिए अमेरिका के चलाए जा रहे ऑपरेशन में मदद करने के लिए खरीदी थी। अक्टूबर 2007 में 2000 एंटी टैंक मिसाइल का सौदा पाकिस्तान और अमेरिका के बीच हुआ था। पूर्व ने भारत ने पाकिस्तान को बेचे गए हथियारों को लेकर अपनी आपत्ति भी जाहिर की थी। भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ रहे रणनीतिक संबंधों के बीच पाकिस्तान द्वारा अमेरिका निर्मित एटीजीएम का इस्तेमाल करने से सुरक्षा प्रतिष्ठान चिंतित हैं। सूत्र की माने तो भारत इस मामले को अमेरिका के समक्ष उठाने जा रहा हैं। हमले में इस्तेमाल की गई मिसाइल के अवेशेष को दिल्ली लाया गया है जो सबूत के तौर पर इस्तेमाल किए जा रहा है।

120 मिमी मोर्टार और एटीजीएम का इस्तेमाल
पाकिस्तानी सेना ने 4 फरवरी को राजौरी के मंजाकोट सेक्टर में गोलाबारी की थी। भारी गोलाबारी के दौरान भारतीय सेना के एक दल पर एटीजीएम का इस्तेमाल किया था। इस गोलाबारी में भारतीय सेना के कैप्टन कुंडू के अलावा जम्मू कश्मीर के कठुआ के रहने वाले शुभम सिंह, मध्य प्रदेश के ग्वालियर के रहने वाले 27 साल के राम अवतार और जम्मू के सांबा जिले के 42 वर्षीय रोशन लाल भी शहीद हो गए थे। जबकि दो नाबालिग समेत चार लोग घायल हुए थे। बताया जाता है कि पाकिस्तान की ओर से एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल का इस्तेमाल किया गया था। सेना सूत्रों ने बताया था कि पाकिस्तानी सेना ने 120 मिमी मोर्टार और एटीजीएम का इस्तेमाल राजौरी में हमले के दौरान किया था।

10 फरवरी को कैप्टन मनाने वाले थे बर्थडे
पाकिस्तान की इस नापाक फायरिंग में 23 साल के कैप्टन कपिल कुंडू ने भी अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। गौरतलब है कि गुरुग्राम के पटौदी इलाके के रहने वाले कैप्टन कुंडू 10 फरवरी को अपना 23वां जन्मदिन सेलिब्रेट करने वाले थे, लेकिन इससे पहले ही शहीद हो गए। परिवार वाले भी उनके जन्मदिन को लेकर खासा उत्साहित था। वो उनके जन्मदिन को अलग तरीके से सेलिब्रेट करना चाहते थे।  

Created On :   10 Feb 2018 11:00 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story