होमगार्ड डीजी ने यूपी सीएम योगी को लिखा खत, 2019 के चुनाव में साथ काम करना चाहता हूं

Uttar pradesh Home guard DG wrote a controversial letter to CM Yogi Adityanath
होमगार्ड डीजी ने यूपी सीएम योगी को लिखा खत, 2019 के चुनाव में साथ काम करना चाहता हूं
होमगार्ड डीजी ने यूपी सीएम योगी को लिखा खत, 2019 के चुनाव में साथ काम करना चाहता हूं
हाईलाइट
  • डीजी ने योगी से आग्रह किया है कि रिटायरमेंट के बाद यूपी सरकार के आयोगों में खाली पड़े पदों में से किसी पर उन्हें नियुक्त कर दिया जाए।
  • ये जानकारी सीएम योगी को डीजी शुक्ला का लिखा गया पत्र लीक होने के बाद सामने आई है।
  • शुक्ला ने अपने पत्र में लिखा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ की सेवा भावना
  • परिश्रम और ईमानदारी के वो प्रशंसक हैं।

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। उत्तर प्रदेश होमगार्ड्स के डीजी सूर्य कुमार शुक्ला ने रिटायरमेंट के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ 2019 चुनाव में काम करने की इच्छा जाहिर की है। डीजी ने योगी से आग्रह किया है कि रिटायरमेंट के बाद यूपी सरकार के आयोगों में खाली पड़े पदों में से किसी पर उन्हें नियुक्त कर दिया जाए। ये जानकारी सीएम योगी को डीजी शुक्ला का लिखा गया पत्र लीक होने के बाद सामने आई है। डीजी शुक्ला 31 अगस्त को भारतीय पुलिस सेवा से रिटायर हो रहे हैं। शुक्ला ने अपने पत्र में लिखा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ की सेवा भावना, परिश्रम और ईमानदारी के वो प्रशंसक हैं। उन्होंने लिखा कि वे एक ऐतिहासिक काम में अपना सहयोग देना चाहते हैं।

शुक्ला ने लिखा, "आपकी सरकार में योजना आयोग उपाध्यक्ष, खादी ग्रामोद्योग बोर्ड अध्यक्ष, राज्य समाज कल्याण बोर्ड अध्यक्ष और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड अध्यक्ष के पद खाली चल रहे हैं। इनमें से किसी भी पद पर नियुक्त कर देने से मैं आपको सहयोग करने की स्थिति में आ जाऊंगा।

 

Created On :   28 Aug 2018 4:43 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story