होमगार्ड डीजी ने यूपी सीएम योगी को लिखा खत, 2019 के चुनाव में साथ काम करना चाहता हूं
- डीजी ने योगी से आग्रह किया है कि रिटायरमेंट के बाद यूपी सरकार के आयोगों में खाली पड़े पदों में से किसी पर उन्हें नियुक्त कर दिया जाए।
- ये जानकारी सीएम योगी को डीजी शुक्ला का लिखा गया पत्र लीक होने के बाद सामने आई है।
- शुक्ला ने अपने पत्र में लिखा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ की सेवा भावना
- परिश्रम और ईमानदारी के वो प्रशंसक हैं।
डिजिटल डेस्क, लखनऊ। उत्तर प्रदेश होमगार्ड्स के डीजी सूर्य कुमार शुक्ला ने रिटायरमेंट के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ 2019 चुनाव में काम करने की इच्छा जाहिर की है। डीजी ने योगी से आग्रह किया है कि रिटायरमेंट के बाद यूपी सरकार के आयोगों में खाली पड़े पदों में से किसी पर उन्हें नियुक्त कर दिया जाए। ये जानकारी सीएम योगी को डीजी शुक्ला का लिखा गया पत्र लीक होने के बाद सामने आई है। डीजी शुक्ला 31 अगस्त को भारतीय पुलिस सेवा से रिटायर हो रहे हैं। शुक्ला ने अपने पत्र में लिखा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ की सेवा भावना, परिश्रम और ईमानदारी के वो प्रशंसक हैं। उन्होंने लिखा कि वे एक ऐतिहासिक काम में अपना सहयोग देना चाहते हैं।
शुक्ला ने लिखा, "आपकी सरकार में योजना आयोग उपाध्यक्ष, खादी ग्रामोद्योग बोर्ड अध्यक्ष, राज्य समाज कल्याण बोर्ड अध्यक्ष और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड अध्यक्ष के पद खाली चल रहे हैं। इनमें से किसी भी पद पर नियुक्त कर देने से मैं आपको सहयोग करने की स्थिति में आ जाऊंगा।
डीजी होमगार्ड्स शुक्ला ने खत में लिखा है कि अपने सेवाकाल में उन्होंने पूरी निष्ठा और ईमानदारी से जनता की सेवा की है। समाज की समस्याओं का निराकरण करने के लिए वे रिटायरमेंट के बाद भी काम करने के इच्छुक हैं। खत में डीजी ने लिखा है कि मुझे संगठन की विचारधारा और उसके कार्यों में पूरी निष्ठा है। मैंने पुलिस के कई पदों पर विभिन्न जिलों में काम करते हुए लोगों की सेवा की है। अब मैं आपके लिए उन्हें सक्रिय करूंगा। उन्होंने लिखा कि लगातार किए जा रहे आपके प्रयासों को और ऊंचाई देने में सक्रिय सहयोग करूंगा।
इसी साल की शुरुआत में 28 जनवरी को लखनऊ में आयोजित एक सेमिनार में सूर्य कुमार शुक्ला ने राम मंदिर निर्माण के लिए शपथ ली थी।
Created On :   28 Aug 2018 10:13 AM IST