यूपी में 14 लाख कर्मचारियों को दिवाली से पहले बोनस

uttar pradesh state government staff will get bonus on this diwali
यूपी में 14 लाख कर्मचारियों को दिवाली से पहले बोनस
यूपी में 14 लाख कर्मचारियों को दिवाली से पहले बोनस

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। दिवाली से पहले नॉन गजटेड कर्मचारी को बोनस मिलेगा। इससे जुड़ी फाइल सोमवार को वित्त विभाग से मुख्य सचिव के पास भेजी गई। जहां से ये फाइल मुख्यमंत्री के पास जाएगी। जैसे ही इसपर मुख्यमंत्री मुहर लगाएंगे बोनस देने का आदेश जारी हो जाएगा।

किसे होगा लाभ

वित्त विभाग ने करीब 14 लाख नॉन गजटेड राज्य कर्मचारियों को 30 दिन का बोनस देने की फाइल तैयार की है। बोनस का लाभ निकाय कर्मी को भी मिलेगा। साथ ही दैनिक वेतनभोगी, शिक्षणेत्तर कर्मचारी, और सहायता प्राप्त शैक्षणिक संस्थानों के शिक्षक भी इस लाभ के दायरे में आएंगे। 4800 ग्रेड पे वाले नॉन गजटेड कर्मचारियों को भी बोनस मिलेगा।

जो कर्मचारी 31 मई 2017 के बाद सेवानिवृत्त हुए हैं और जो अप्रैल 2018 तक सेवानवृत्त होने वाले हैं उन्हें बोनस की पूरी धनराशि का भुगतान मिलेगा।

राज्य कर्मचारी नॉन गजटेड की कुल संख्या करीब आठ लाख, सहायता प्राप्त शैक्षणिक संस्थानों के शिक्षकों की संख्या करीब पांच लाख, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की संख्या करीब एक लाख तथा दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों की संख्या करीब दो हजार है।

कितना मिलेगा बोनस

प्रत्येक कर्मचारी को करीब सात हजार रुपये (छह हजार नौ सौ आठ रुपये) बोनस के रूप में मिलेंगे। दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को 1184 रुपये बोनस मिलेगा।
पिछले साल भी राज्य कर्मचारियों के बोनस की 75 फीसदी धनराशि भविष्य निधि (जीपीएफ) खाते में जमा हुई थी। यह व्यवस्था इस साल भी लागू रहेगी। 

 

Created On :   9 Oct 2017 10:43 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story