उत्तराखंड : मुख्यमंत्री करेंगे मंत्रियों के 3 साल के कार्यो का मूल्यांकन

Uttarakhand: Chief Minister will evaluate 3 years work of ministers
उत्तराखंड : मुख्यमंत्री करेंगे मंत्रियों के 3 साल के कार्यो का मूल्यांकन
उत्तराखंड : मुख्यमंत्री करेंगे मंत्रियों के 3 साल के कार्यो का मूल्यांकन
हाईलाइट
  • उत्तराखंड : मुख्यमंत्री करेंगे मंत्रियों के 3 साल के कार्यो का मूल्यांकन

देहरादून, 4 फरवरी (आईएएनएस)। उत्तराखंड सरकार के तीन साल पूरे होने पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत प्रत्येक मंत्री की उपलब्धियों का मूल्यांकन करेंगे। इसके अलावा आने वाले समय में विकास कार्यो का खाका तैयार किया जाएगा।

मुख्यमंत्री कार्यालय के एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने इस उपलक्ष्य में 13 फरवरी को सभी विभागों के मंत्रियों को अपने आवास पर बुलाया है। इस दौरान वह जिलेवार चर्चा करेंगे। साथ ही विभागों का प्रजेंटेशन भी देंखेगे। वे इस दौरान यह देखेंगे कि बीते तीन वर्षो में मंत्री की विशेष उपलब्धि क्या रही है।

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य सचिव सभी मंत्रियों एवं विधायकों द्वारा दिए गए सुझावों एवं योजनाओं का संकलन कर इन पर भावी कार्ययोजना बनाने के संबंध में प्रस्तुतिकरण पेश करेंगे। इन सुझावों के आधार पर विकास की भावी रणनीति तय की जाएगी।

कार्यक्रम का मकसद एक ही स्थान पर विभागवार व जिलेवार सुझाव प्राप्त कर उन्हें संकलित करने और तत्काल राज्य हित में उपयोग में लाने का है। इस दौरान राज्य के अलग-अलग क्षेत्रों की विशिष्ट परिस्थितियों और जरूरतों के मुताबिक, विकास की नीति निर्धारित की जाएगी।

मुख्यमंत्री रावत ने इस बारे में बताया, इस बैठक से निकलने वाला मंथन आगे की दिशा-दशा तय करेगा। यह आगे आने वाले समय में राज्य के समेकित विकास को निर्धारित करने में बहुत उपयोगी होगा।

उन्होंने कहा कि वैसे तो सरकार को जनप्रतिनिधियों के सुझाव प्राप्त होते रहते हैं और राज्य सरकार उस पर अमल भी करती है।

Created On :   4 Feb 2020 6:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story