उत्तराखंड: दो मुस्लिम लड़कों के साथ दिखी हिंदू लड़की, VHP वर्कर्स ने पीटा
डिजिटल डेस्क, रामनगर (उत्तराखंड)। यहां के रामनगर शहर में विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) के कार्यकर्ताओं ने दो मुस्लिम लड़कों संग कथित तौर पर मारपीट की है। घटना 22 मई की है। जानकारी के मुताबिक रामनगर शहर के गर्जिया मंदिर परिसर में दोनों मुस्लिम लड़के एक हिंदू लड़की संग घूम रहे थे। जिसे देखकर वीएचपी के कार्यकर्ताओं ने उनकी पिटाई कर दी। मंदिर कोसी नदी के बगल में है
बताया जा रहा है कि विश्व हिंदू परिषद दो साल से मंदिर परिसर में कड़े नियम लागू करने की मांग कर रहा है। रामनगर के वीएचपी प्रेसिडेंट हिमांशु अग्रवाल ने कहा, "लोगों ने मंदिर परिसर को पिकनिक स्पॉट बना लिया है। कपल्स को कोसी नदी से देखा गया था। हमारी मांग है कि मंदिर परिसर में ऐसी गतिविधियों पर रोक लगनी चाहिए।"
India: a courageous Sikh police officer saves a Muslim man from being lynched by Hindutva mob in Dehradun city. pic.twitter.com/oXh8cVjYvh
— CJ Werleman (@cjwerleman) May 24, 2018
22 मई को वीएचपी के कुछ कार्यकर्ताओं ने लोगों को मंदिर में जाने से रोकने के लिए गेट बंद कर दिया था। इस मामले पर रामनगर पुलिस स्टेशन के सब इंस्पेक्टर गगन दीप ने बताया कि वीएचपी ने शिकायत है "मंदिर परिसर में कपल्स की हरकतों से अन्य श्रद्धालुओं की भावना को ठेस पहुंची है।" एसआई गगनदीप के मुताबिक, वीएचपी के कार्यकर्ता कोसी नदी के किनारे गए थे जहां उन्होंने एक हिंदू लड़की को दो मुस्लिम लड़कों के साथ देखा। इसके बाद उन्होंने दोनों लड़कों को पीटना शुरू कर दिया।
मौके पर पहुंचे एसआई ने बीच-बचाव कर दोनों लड़कों को वहां से निकाला। घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। लड़की काशीपुर शहर की रहने वाली है और कक्षा 12वीं की छात्रा है।
Created On :   25 May 2018 9:57 PM IST