वैक्सिन के जरिए हो सकेगा कैंसर का इलाज

vaccine that eliminated cancer in rats mice is ready for human trial
वैक्सिन के जरिए हो सकेगा कैंसर का इलाज
वैक्सिन के जरिए हो सकेगा कैंसर का इलाज

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कैंसर के इलाज को लेकर ये संभावना जताई जा रही है कि आने वाले समय में इस बीमारी का इलाज महज एक वैक्सिन के जरिए हो सकेगा। शोधकर्ताओं की टीम ने इस पर शोध भी शुरू कर दी है। हाल ही में टीम ने कैंसर पीड़ित चूहों पर इस वैक्सिन का टेस्ट किया। इसके लिए शोधकर्ताओं ने चूहों के ट्यूमर के अंदर दो तत्वों को इंजेक्ट किया। जिससे उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ गई।

मनुष्यों में होने वाले लिम्फैटिक कैंसर (लिम्फोमा) के उपचार के लिए ही जनवरी के महीने में चूहों पर यह प्रयोग किया गया। इस शोध के नतीजे सामने आने के बाद ऐसा माना जा रहा है कि यह चूहों के शरीर में होने वाले तमाम कैंसर को खत्म करने में सक्षम है।

"साइंस ट्रासलेशनल मेडिसिन" मैगजीन में छपे स्टडी के मुताबिक, यह तरीका कई तरह के कैंसर पर काम करता है। शोधकर्ताओं की टीम ने यह भी बताया कि इससे काफी कम खर्च में इलाज संभव होगा और सबसे खास बात यह है कि इसका छोटा हिस्सा भी तेजी से कैंसर को खत्म करने में कारगर होगा। टीम ने बताया कि इस वैक्सिन का कोई साइड इफेक्ट भी नहीं है।"

अमेरिका की प्रतिष्ठित स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर रोनाल्ड लेवी के मुताबिक चूहों पर इस दवा का खासा असर देखने को मिला। उनके पूरे शरीर से ट्यूमर खत्म हो गया। उन्होंने कहा कि इससे ट्यूमर बहुत तेजी से खत्म होता है। इस दवा को पूरे शरीर नहीं बल्कि सीधे ट्यूमर की में दिया जाता है जिससे कोशिकाओं की रोग प्रतिरोधक क्षमता सक्रिय हो जाती है।

Created On :   3 Feb 2018 7:10 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story