देवास में नाला पार करते समय वैन बही, 2 शव बरामद, 2 की तलाश जारी

Van book, 2 bodies recovered while crossing drain in Dewas, search for 2 continues
देवास में नाला पार करते समय वैन बही, 2 शव बरामद, 2 की तलाश जारी
देवास में नाला पार करते समय वैन बही, 2 शव बरामद, 2 की तलाश जारी

देवास, 3 अगस्त (आईएएनएस)। मध्यप्रदेश के देवास जिले में बारिश के बीच नाले पर से बहते पानी के बीच मारुति वैन को निकालना महंगा पड़ गया। पानी के साथ वैन में सवार चार लोग बह गए, जिनमें से दो के शव बरामद कर लिए गए हैं और दो की तलाश जारी है।

पुलिस नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार को बागली थाना क्षेत्र में कमलापुर से हाटपिपल्या एक मारुति वैन से पांच लोग जा रहे थे। रास्ते में पड़ने वाले डेरिया नाले के ऊपर से पानी बह रहा था, मगर वाहन चालक ने वाहन को आगे बढ़ा दिया। वाहन जब बीच में पहुंचा तो पानी का बहाव बढ़ गया और मारुति वैन हिचकोले खाने लगी। वाहन में सवार एक युवक कूद गया और बाहर निकल आया, मगर वाहन तेज बहाव के साथ बह गया।

पुलिस के अनुसार, वाहन में सवार चार लोगों की तलाश के लिए राहत और बचाव दल ने अभियान चलाया तो दो लोगों के शव सोमवार की रात नौ बजे तक बरामद कर लिए गए और अन्य दो की तलाश जारी थी। राहत और बचाव कार्य में अमला लगा हुआ है।

Created On :   3 Aug 2020 11:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story