BHU: 101 साल में पहली बार महिला चीफ प्रॉक्टर

varanasi city prof rayana singh will be new chief proctor of bhu
BHU: 101 साल में पहली बार महिला चीफ प्रॉक्टर
BHU: 101 साल में पहली बार महिला चीफ प्रॉक्टर

डिजिटल डेस्क, वाराणसी। बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी (BHU) में हुए छात्राओं के साथ छेड़खानी के मामले को लेकर करीब एक हफ्ते से चल रही उठा-पठक के बाद अब कुलपति प्रो गिरीश चन्द्र त्रिपाठी मामला शांत कराने में जुटे हैं। दरअसल बुधवार की शाम प्रो त्रिपाठी त्रिवेणी महिला हॉस्टल पहुंचे और छात्राओं की समस्याएं सुनीं। गौरतलब है कि चीफ प्राक्टर ओंकार नाथ सिंह ने पूरे घटनाक्रम की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दे दिया था। अब उनकी जगह डॉ. रायना सिंह को यूनिवर्सिटी का नया चीफ प्रॉक्टर बनाया गया है।ये 101 साल में पहली बार है जब BHU को महिला चीफ प्रॉक्टर मिली है।

 

छात्राओं से मिलने पहुंचे कुलपति

छात्राओं से मिलने पहुंचे कुलपति ने अब तक प्रशासन की तरफ से की गई कार्रवाई की जानकारी दी। साथ ही सुरक्षा का पूरा इंतजाम करने का आश्वासन भी दिया। कुलपति ने बताया कि अब से विश्वविद्यालय में महिला सुरक्षाकर्मियों को भी रखा जाएगा। साथ ही उन्होंने सभी मेन गेट पर  CCTV कैमरे लगवाए जाने की बात कही।

महिला चीफ प्राक्टर 

यूनिवर्सिटी में हुए बवाल के बाद प्रोफेसर ओएन सिंह ने कैम्पस में घटित हुई सभी घटनाओं की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद नए चीफ प्रॉक्टर के रूप में डॉ. रायना सिंह को नियुक्त किया गया है।

महिला शिक्षकों का गठन 

वहीं प्रो त्रिपाठी ने बताया कि यूनिवर्सिटी की छात्राओं के लिए महिला शिक्षकों और बाहर की सदस्यों वाली एक समिति का गठन पहले से ही किया जा रहा है। इसमें मीडिया एवं सामाजिक संगठनों की महिलाएं शामिल हैं। कमेटी की महिलाएं सभी छात्रवासों में जाकर उनकी समस्याएं सुनेगी। साथ ही छात्राओं के प्रतिनिधि को भी शामिल किए जाने का निर्णय किया गया है।

गौरतलब है कि 21 सितम्बर की रात बीएचयू कैम्पस में भारत कला भवन के पास आर्ट्स फैकल्टी की एक स्टूडेंट के साथ तीन लड़कों ने छेड़छाड़ की थी। शिकायत को लेकर वो गार्ड, वार्डन और चीफ प्रॉक्टर के पास गई लेकिन किसी की ओर से कोई एक्शन नहीं लिया गया। बाद में छात्रावास की सभी छात्राएं मेन गेट पर प्रदर्शन करने लगी। धीरे-धीरे ये प्रदर्शन भारी हंगामे में बदल गया और पुलिस को लाठी चार्ज करनी पड़ी। जिसके बाद इस मामले ने तूल पकड़ लिया।

 

Created On :   28 Sept 2017 4:19 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story