रोहिंग्या मुसलमानों के समर्थन में वरुण गांधी, केन्द्रीय मंत्री ने उठाए देशभक्ति पर सवाल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रोहिंग्या मुस्लिम शरणार्थियों को भारत में शरण देने के लिए चल रहे विवाद को लेकर अब भाजपा के सांसद वरुण गांधी भी समर्थन में कूद पड़े हैं। एक अखबार में छपे वरुण गांधी के लेख में रोहिंग्या मुस्लिम शरणार्थियों को शरण देने की अपील की गई है। वरुण की इस अपील को केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री हंसराज अहीर ने सीधे तौर पर खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा है कि जो देश के हित में सोचता है वो इस तरह का बयान नहीं देगा।
बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने अपने लेख में लिखा है, "रोहिंग्या शरणार्थियों को हमें शरण देना चाहिए, जिन इलाकों में बड़ी संख्या में शरणार्थी हों, वहां तनाव और भेदभाव कम करने के लिए स्थानीय निकायों को आगे बढ़ कर मकान मालिकों और स्थानीय एसोसिएशनों को इनके प्रति संवेदनशील बनाने के लिए कदम उठाने चाहिए।" वरुण गांधी ने कुछ पुराने तथ्यों को और अंतराष्ट्रीय संधियों का हवाला देते हुए कहा, "आतिथ्य सरकार और शरण देने की परंपरा का पालन करते हुए रोहिंग्या को शरण देना निश्चित रूप से जारी रखना चाहिए।"
My article in NavBharat Times today. #RohingyaCrisis pic.twitter.com/XNMEchcDqs
— Varun Gandhi (@varungandhi80) September 26, 2017
केन्द्रीय गृहराज्य मंत्री का बयान
भाजपा सांसद के इस लेख से पार्टी में खलबली मच गई, जिसको लेकर केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री हंसराज अहीर ने सीधे शब्दों में कहा, "जो देशभक्त होगा। जो देश के हित में सोचेगा वह इस तरह का बयान कभी नहीं देगा।" बता दें कि रोहिंग्या शरणार्थियों को लेकर केंद्र सरकार ने पहले ही अपना रुख साफ़ कर दिया है। केन्द्र ने रोहिंग्या मुस्लिमों को शरण देने से साफ तौर पर मना कर दिया है।
वरुण गांधी ने केन्द्रीय गृह मंत्री के इस बयान के बाद एक ट्वीट कर अपनी सफाई दी। ट्वीट में उन्होंने लिखा है, "मैंने रोहिंग्या मुसलमानों को शरण देने के लिए नीति पर चर्चा की थी और इसके लिए अगर दया भाव का सवाल है तो उन्हें शरण देने से पहले उनकी जांच होनी चाहिए।
My recent piece focused primarily on defining India"s asylum policy, with clear demarcations on how we would accept refugees.
— Varun Gandhi (@varungandhi80) September 26, 2017
Created On :   26 Sept 2017 6:34 PM IST