राजस्थान में वसुंधरा ही सीएम उम्मीदवार, नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों पर विराम
- अमित शाह बीजेपी कार्यसमिति की बैठक में किया ऐलान।
- बीजेपी की ओर सीएम पद के लिए वसुंंधरा राजे सिंधिया होगी चेहरा।
- वसुंधरा के नेतृत्व में लड़ा जाएगा विधानसभा चुनाव।
डिजिटल डेस्क, जयपुर। राजस्थान में मुख्यमंत्री पद के लिए बीजेपी का चेहरा कौन होगा ? इस सवाल के जबाव में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव वसुंंधरा राजे के नेतृत्व में लड़ा जाएगा। शाह ने दावा किया है कि वसुंंधरा राजे प्रचंड बहुमत के साथ एक बार फिर मुख्यमंत्री बनेंगी। शाह ने विधानसभा और लोकसभा चुनावों को लेकर कहा है कि राजस्थान के साथ-साथ छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में भी पार्टी एक बार फिर सरकार बनाएगी और 2019 में नरेन्द्र मोदी ही देश के प्रधानमंत्री बनेंगे।
शनिवार को एक दिवसीय संगठनात्मक प्रवास पर जयपुर पहुंचे शाह ने तोतूका भवन बीजेपी की कार्यसमिति की बैठक को भी संबोधित किया। समापन सत्र के दौरान अमित शाह ने यह तय कर दिया है कि वसुंधरा राजे राजस्थान विधानसभा चुनाव में बीजेपी की ओर से मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार होंगी। 2003, 2008 और 2013 के विधानसभा चुनाव में भी पार्टी ने राजे के चेहरे पर ही भरोसा जताया था। दरअसल, हाल में पार्टी के वरिष्ठ नेता घनश्याम तिवाड़ी ने राजे के खिलाफ बगावत करते हुए बीजेपी छोड़ दी थी। साथ ही उन्होंने नई पार्टी का ऐलान किया था। ऐसे में वसुंधरा को लेकर बीजेपी में संशय की स्थिति बन गई थी।
मुझे विश्वास है कि जिस उमंग के साथ 2013 और 2014 में हमने चुनावी रण जीता था उसी हौसले के साथ आप सभी इस बार भी हमारे साथ खड़े रहेंगे तथा आगामी चुनावों में प्रचंड बहुमत के साथ भारतीय जनता पार्टी को जीताकर #Rajasthan में एक बार फिर भाजपा की सरकार बनाएंगे।#BJP4Rajasthan pic.twitter.com/wOfh3jv5xC
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) July 21, 2018
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने अपने ऑफिशल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया, "जयपुर में बीजेपी की कार्यसमिति बैठक को संबोधित किया। तुष्टीकरण पर केंद्रित कांग्रेस कभी भी विकास की राजनीति करनेवाली बीजेपी का विकल्प नहीं हो सकती है। दिन-रात एक कर, बूथ स्तर तक संगठन को और मजबूत करके बीजेपी को अजय बनाना हम सभी कार्यकर्ताओं का एक मात्र लक्ष्य होना चाहिए।
ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि बीजेपी वसुंधरा राजे के अलावा किसी दूसरे चेहरे पर दांव खेल सकती है, लेकिन अमित शाह ने सारे कयासों पर ब्रेक लगा दिया है। शाह ने पार्टी कार्यकर्ता, सांसद और विधायकों को स्पष्ट कर दिया है कि वसुंधरा के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ा जाएगा। राजस्थान में 200 विधानसभा सीटें हैं, बीजेपी ने 2003, 2008 और 2013 के विधानसभा चुनावों में वसुंधरा राजे को चेहरे पर भरोसा जताया था। 2013 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को दो तिहाई से ज्यादा बहुमत मिला था। 163 सीट वसुंधरा के नेतृत्व में मिली थीं जबकि कांग्रेस सिर्फ 21 सीट पर सिमट गई थी। हालांकि, इसके बाद भी विवाद खत्म हो जाएंगे कहना मुश्किल है। कुछ दिन पहले ही मोदी सरकार में कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री गजेंन्द्र सिंह शेखावत ने वसुंधरा पर निशाना साधते हुए कहा था कि राजस्थान में जीत सिर्फ मोदी की वजह से मिली थी। केंद्रीय मंत्री शेखावत और सीएम वसुंधरा राजे के विवाद अध्यक्ष पद को लेकर हुआ था।
Created On :   22 July 2018 9:41 AM IST