अभिनय में सही वक्त पर हंसना बेहद मुश्किल : सयानी गुप्ता
मुंबई, 7 अप्रैल (आईएएनएस)। अभिनेत्री सयानी गुप्ता का कहना है कि अभिनय करते वक्त सही समय पर हंसना काफी मुश्किल होता है। उनके मुताबिक, कभी-कभी तो यह इशारे पर तुरंत अपनी प्रतिक्रिया देते हुए जम्हाई लेने से भी अधिक कठिन होता है।
सयानी कहती हैं, एक कलाकार के तौर पर मुझे सबसे मुश्किल चीज सही इशारे पर हंसना लगता है। यह रोने या किसी और संवेदनाओं के प्रदर्शन से कहीं अधिक मुश्किल है। कभी-कभी तो यह अचानक जम्हाई लेने से भी कठिन हो जाता है।
वेब सीरीज फोर मोर शॉट्स प्लीज की शूटिंग के अनुभव को याद करते हुए अभिनेत्री ने कहा, बार वाले दृश्य के लिए हर बार जब लड़कियों को मिलना होता था, तो चार टेक व कई बार जोर-जोर से हंसने के बाद भी इसे हल्का व सहज रखना काफी मुश्किल हो जाता था। अनु (निर्देशक अनु मेनन) हमें हमेशा कहा करती थीं कि आप सभी ड्रामा के मामले में तो बहुत अच्छी हैं, उसी सहजता को इन हल्के दृश्यों में लेकर आएं। हम इस बारे में लगातार सोचते रहते थे और हर बार एक-दूसरे को खुश करने के अलग-अलग तरीकों के साथ आते थे।
फोर मोर शॉट्स प्लीज के दूसरे सीजन को 17 अप्रैल को रिलीज किया जाएगा।
Created On :   7 April 2020 8:30 PM IST