विहिप की निजामुद्दीन मरकज, तब्लीगी जमात पर प्रतिबंध लगाने की मांग
नई दिल्ली, 5 अप्रैल (आईएएनएस)। विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने कहा है कि जमात और उसके निजामुद्दीन मरकज की देश व्यापी करतूतों की वजह से आज देश गम्भीर संकट में है। विहिप ने कहा है कि ऐसी स्थिति में मरकज पर पूर्ण प्रतिबन्ध लगाया जाए।
विहिप के केन्द्रीय संयुक्त महासचिव डॉ. सुरेन्द्र जैन ने यहां जारी एक बयान में कहा है कि हम सभी भारतीयों का जीवन संकट में डालने वाले तब्लीकी जमात के आर्थिक श्रोतों का पता लगाकर उसके बैक खातों, कार्यालयों और कार्यकलापों पर तुंरत रोक लगाई जाए।
जैन के मुताबिक, 8 दिन के लाकडाउन के कठिन परिश्रम के बाद पूरा देश राहत की सांस ले रहा था। कोरोना पीड़ितों की वृद्धि दर मात्र 2.8 रह गई थी। तभी 30 मार्च को मरकज निजामुद्दीन में एक भयंकर विस्फोट हुआ। वहां से 2300 से अधिक तब्लीगियों को निकाला गया, जिनमें से 500 कोरोना पीड़ित थे और 1800 को क्वारंटीन करना पड़ा।
विहिप के संयुक्त महासचिव ने सरकार से मांग की है कि भारत में तब्लीगियों और इज्तिमा पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाए। निजामुद्दीन मरकज के भवन और इससे जुड़े बैंक खातों को अविलंब सील किया जाए। इनके आर्थिक स्रोतों का पता लगाकर इन को बंद कर देना चाहिए।
Created On :   5 April 2020 11:06 PM IST