वाराणसी घाट पर जादूगर डायनामो का दिये जलाने का अद्भुत वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

डिजिटल डेस्क, भोपाल। इंग्लैंड के जादूगर डायनामो का गंगा नदी में एक दीपक प्रज्वलित करने का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में डायनामो ने वाराणसी के घाट पर अद्भुत तरह से जादू से दिये जलाए। इस जादू को देखने के लिए वहां बहुत सारे लोग मौजूद थे। वीडियो देख वहां बैठे सभी लोग वह वह करने लगते हैं। डायनामो दिये को पहले एक महिला के पास ले जाते हैं फिर उसे पानी में ले जाकर छोड़ देते हैं। और हाथ से इशारा करते हुए उसे दूर पानी में धकेल देते हैं। थोड़ी देर में एक दिये की जगह कई सरे दिये जल उठते हैं। और फिर बाद में डायनामो हाथ से इशारा करते हुए गंगा नदी में अनगिनत दिये जला देते हैं। इसे अद्भुत कारनामे को देख सभी हैरान रह जाते हैं।
कौन है डायनामोडायनामो जादूगरी की दुनिया में जाना-माना नाम है। डायनामो ने हजारों ऐसे कारमानें किए हैं जिसे हाथ की सफाई कहना सचमुच ही मुश्किल है। 17 दिसंबर 1982 में यॉर्कशायर- इंग्लैंड में जन्में डायनामो का शहर है ब्रैडफ़ोर्ड वेस्ट।
डायनामो के कारनामे
सभी के सामने हवा में उड़ना, पानी पर चलना, चलते-चलते आपकी आंखों के सामने ही गायब हो जाना। आप कुछ भी सोचे वह वर्ड-टू-वर्ड बता देगा।
Created On :   2 Oct 2017 7:12 PM IST