लंदन में माल्या को जमानत, बोले देखते रहिए अरबों के सपने !

vijay mally extradition case hearing
लंदन में माल्या को जमानत, बोले देखते रहिए अरबों के सपने !
लंदन में माल्या को जमानत, बोले देखते रहिए अरबों के सपने !

टीम डिजिटल, लंदन. भारतीय बैंकों को हजारों करोड़ का चूना लगाकर ब्रिटेन भागे विजय माल्या प्रत्‍यर्पण संबंधी सुनवाई के लिए आज मंगलवार को वेस्टमिंस्टर मजिस्‍ट्रेट की अदालत में पेश हुए. अदालत ने 4 दिसंबर तक के लिए माल्‍या को जमानत प्रदान दे दी है. अगली सुनवाई 6 जुलाई को होगी. कोर्ट से बाहर निकलने के बाद माल्या ने बाहर खड़े पत्रकारों से कहा, 'मेरे पास कहने के लिए कुछ नहीं है. मैं सभी आरोपों का खंडन करता हूं. अरबों के कर्ज के बारे में पूछे जाने पर माल्या ने कहा कि आप अरबों के सपने देखते रहिए. मैं किसी कोर्ट से भागा नहीं हूं. 

भारत से भागने के सवालों पर वे मीडिया कर्मियों पर झल्लाते हुए बोले कि मैं मीडिया के लिए जवाबदेह नहीं हूं, इसलिए मीडिया को कोई जवाब नहीं दूंगा. खुशी है कि यहां निष्पक्ष अदालत में मुझे अपना पक्ष रखने का अवसर मिला है. इससे पहले पेशी पर जाते समय उन्होंने खुद को बेकसूर बताया था. उन्होंने कहा था कि निर्दोष साबित करने के लिए उनके पास पर्याप्त सबूत हैं. गौरतलब है कि विजय माल्या ने बैंकों का करीब 9000 करोड़ रुपये का कर्ज नहीं चुकाया है. दिवालिया घोषित होने के बाद से वे भारत में वांछित हैं. वे मार्च 2016 से ब्रिटेन में हैं.

 

Created On :   13 Jun 2017 12:37 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story