ओवल में विजय माल्या को देख 'चोर-चोर' चिल्लाने लगे लोग

By - Bhaskar Hindi |27 July 2017 10:01 AM IST
ओवल में विजय माल्या को देख 'चोर-चोर' चिल्लाने लगे लोग
टीम डिजिटल, ओवल. चैंम्पियंस ट्रॉफी में भारत-दक्षिण अफ्रीका का मैच देखने पहुंचे विजय माल्या उस समय हक्के-बक्के रह गए जब लोगों ने उन्हें चोर-चोर पुकारना शुरू कर दिया. यह घटना ओवल स्टेडियम के बाहर घटी. विजय माल्या स्टेडियम के बाहर खड़े थे तभी लोगों ने 'अरे चोर गया चोर' कहकर माल्या की तरफ इशारा किया। हालांकि माल्या ने भीड़ को इस बात पर कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी। इस दौरान आम लोगों ने उसकी तस्वीरें खींची और सोशल मीडिया पर भी तस्वीरों को साझा किया।
विजय माल्या इससे पहले भारत-पाकिस्तान और भारत-श्रीलंका के मैच के दौरान भी स्टेडियम पहुंचे थे। गौरतलब है कि विजय माल्या भारतीय बैंकों को अरबों का चूना लगाकर लंदन भाग गए थे. इस मुद्दे पर विपक्षी पार्टियों ने भी भाजपा सरकार को जमकर घेरा था.
Created On :   11 Jun 2017 6:26 PM IST
Next Story