बीजेपी हाईकमान का विजय रूपाणी पर भरोसा बरकरार, सौंपी सत्ता की चाबी

Vijay Rupani will be Gujarat CM, Nitin Patel to continue as deputy cm
बीजेपी हाईकमान का विजय रूपाणी पर भरोसा बरकरार, सौंपी सत्ता की चाबी
बीजेपी हाईकमान का विजय रूपाणी पर भरोसा बरकरार, सौंपी सत्ता की चाबी

डिजिटल डेस्क, गाधीनगर। गुजरात में चुनाव जीतने के बाद मुख्यमंत्री को लेकर बीजेपी का मंथन पूरा हो गया है। बीजेपी हाईकमान ने एक बार फिर विजय रूपाणी पर भरोसा बरकरार रखा है और उन्हें सत्ता की चाबी सौंप दी है। गांधीनगर में पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक में इस फैसले पर मुहर लग गई है। बता दें कि विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मति से विजय रूपाणी का नाम तय हुआ है। वहीं पिछले बार के डिप्टी सीएम नितिन पटेल इस बार भी अपने पद पर बने रहेंगे। शुक्रवार को यह फैसला भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की विधायक दल की बैठक में लिया गया।

1956 में म्यांमार के रंगून (फिलहाल यंगून) में जन्में रूपाणी को विधायक दल का नेता चुना गया। केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीएम और डिप्टी सीएम के पद पर विजय रूपाणी और नितिन पटेल के नामों की घोषणा की। माना जा रहा है कि राज्य में नई सरकार का गठन अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन 25 दिसंबर को हो सकता है। 

 


बता दें कि गुजरात चुनाव के पहले भी विजय रूपाणी ही सीएम थे लेकिन चुनाव में कांग्रेस से मिला कड़ी टक्कर के बाद बीजेपी को मन मुताबिक नतीजे नहीं मिले थे। जिसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि पीएम मोदी और अमित शाह इन नतीजो से खुश नहीं हैं। ऐसे में सीएम पद के लिए किसी और को जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। गुजरात सीएम को लेकर कई केंद्रीय मंत्रियों के नाम भी आगे चल रहे थे। स्मृति ईरानी का नाम भी सीएम के पद के लिए माना जा रहा था। लेकिन शुक्रवार को पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में विधायक दल की बैठक हुई जिसमें सारे कयास समाप्त हो गए और विजय रूपाणी को सीएम चुन लिया गया। गांधीनगर स्थित पार्टी कार्यालय की बैठक में पर्यवेक्षक अरुण जेटली और सरोज पांडे मौजूद थे। बता दें कि गुजरात चुनाव में 182 विधानसभा सीटों में बीजेपी को 99 सीटें मिली थीं वहीं कांग्रेस को 77 सीटों पर जीत मिली थी। 

Created On :   22 Dec 2017 5:20 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story