पश्चिम बंगाल: पंचायत चुनाव को लेकर घमासान, TMC ने राज्यपाल से मांगा समय
डिजिटल डेस्क, कोलकाता। पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव से पहले बढ़ रही हिंसाओं की लगातार घटनाओं के बीच टीएमसी ने राज्यपाल से मिलने का वक्त मांगा है। पंचायत चुनाव नामांकन के दूसरे दिन भी प्रदेश में कई जगह हिंसा की खबरें आई। मारपीट का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था जिसमें तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के कार्यकर्ता एक बीजेपी कार्यकर्ता की पिटाई करते हुए दिखाई दे रहे थे। टीमएसी ने हिंसा की इन घटनाओं के बीच राज्यपाल से मिलने का वक्त मांगा है, वहीं बीजेपी ने राज्य में हिंसा की घटनाओं को रोकने के लिए केन्द्रीय बलों की तैनाती की मांग की है।
राजभवन पर TMC का गंभीर आरोप
टीएमसी ने राजभवन पर एक राजनीतिक पार्टी की एक इकाई के रूप में’ काम करने का आरोप लगाया है। टीएमसी का आरोप है कि विपक्षी उम्मीदवार पश्चिम बंगाल में होने वाले पंचायत चुनावों में नामांकन दाखिल करने से उनके कार्यकर्ताओं को रोक रहे हैं। टीएमसी महासचिव पार्थ चटर्जी का कहना है कि राजभवन एकतरफा सूचनाओं पर दूसरों के विचारों को ध्यान में रखे बिना एकतरफा ढंग से काम कर रहा है, जिससे ऐसा लग रहा है कि वो एक राजनीतिक दल की इकाई के रूप में काम कर रहा है।
मई में होने हैं पंचायत चुनाव
पश्चिम बंगाल में 1,3 और 5 मई को पंचायत चुनावों के लिए वोटिंग होनी है जिनके नतीजे 8 मई को आएंगे।
हिंसा में एक बीजेपी कार्यकर्ता की मौत
पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा की घटनाओं में अब तक एक बीजेपी कार्यकर्ता की मौत हो चुकी है और बीजेपी का आरोप है कि इस घटना के पीछे टीएमसी का हाथ है। घटना बांकुरा के रानीबंध इलाके की है आरोप है कि यहां टीएमसी कार्यकर्ताओं ने एक बीजेपी कार्यकर्ता अजीत मुर्मु को नामांकन दाखिल करने से रोकने के लिए इस कदर पीटा की उसकी मौत हो गई। अजीत मुर्मु को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उसकी मौत हो गई।
Created On :   5 April 2018 12:12 PM IST