'थाने में आग लगा दो', 'हर गाड़ी को जला दो', वायरल हुए कांग्रेस नेताओं के वीडियो

Viral video of Congress leaders provoking farmers
'थाने में आग लगा दो', 'हर गाड़ी को जला दो', वायरल हुए कांग्रेस नेताओं के वीडियो
'थाने में आग लगा दो', 'हर गाड़ी को जला दो', वायरल हुए कांग्रेस नेताओं के वीडियो

टीम डिजिटल, भोपाल. एमपी में किसान आंदोलन के दौरान भीड़ को उकसाने वाले कुछ वीडियो सामने आए हैं. इन वीडियो में कांग्रेसी नेता भीड़ को उकसाते दिखाई दे रहे हैं. पहला वीडियो करैरा से कांग्रेस विधायक शकुंतला खटीक का है जो भीड़ से थाने को आग लगाने को कह रही हैं. इस वीडियो में वह तीन बार 'थाने में आग लगा दो' कहती हुई सुनाई दे रही हैं। इस दौरान एक पुलिस अधिकारी भी मौजूद हैं, जो भीड़ को समझाने का प्रयास कर रहे हैं। बीजेपी के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने भी कांग्रेस विधायक का यह वीडियो पोस्ट किया है.

दूसरा वीडियो 3 जून का है जिसमें कांग्रेस नेता और रतलाम जिला पंचायत के उपाध्यक्ष डीपी धाकड़ कह रहे हैं 'मेरी बात सुनो. ये दम रखना है कि एक भी गाड़ी आ जाए तो जला दो. थाना-पुलिस से डरने की जरूरत नहीं है.अगर मैं गिरफ्तार हो जाऊं तो आपकी जवाबदेही है. डरने की जरूरत नहीं है. हमें जो करना पड़ेगा करेंगे.' धाकड़ के इस भड़काऊ भाषण के बाद कि रतलाम के ढेलनपुर गांव में शनिवार को कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया. यहां तक कि पुलिस की गाड़ियां को भी जला दिया गया.

Created On :   9 Jun 2017 3:49 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story