विराट-अनुष्का ने पीएम मोदी को दिया रिसेप्शन का न्योता, ऐसे मिली बधाई

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इटली में शादी रचाने के बाद स्टार क्रिकेटर विराट कोहली और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा बुधवार को पीएम मोदी से मिले। सात फेरों के बंधन में बंधी इस नई जोड़ी ने पीएम नरेन्द्र मोदी को रिसेप्शन का न्योता दिया। पीएम मोदी ने भी इस नव विवाहित जोड़ी को शादी की बधाई दी। प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने खुद इस बात की जानकारी एक ट्वीट के जरिए दी। इसमें लिखा गया है, "टीम इंडिया के कैप्टन और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा पीएम मोदी से मिले और पीएम मोदी ने उन्हें शादी की बधाई दी।" PMO ने ट्वीट में एक तस्वीर भी साझा की है, जिसमें विराट-अनुष्का पीएम को कार्ड देते नजर आ रहे हैं।
Captain of the Indian cricket team @imVkohli and noted actor @AnushkaSharma met PM @narendramodi this evening. The Prime Minister congratulated them on their wedding. pic.twitter.com/sFP52DCJH3
— PMO India (@PMOIndia) December 20, 2017
बता दें कि विराट और अनुष्का 21 दिसंबर को दिल्ली में रिसेप्शन पार्टी कर रहे हैं। विरुष्का की ओर से 26 दिसंबर को मुंबई में भी एक और पार्टी का इंतजाम किया गया है। इसमें बॉलीवुड, खेल जगत की कईं हस्तियों के साथ-साथ कई राजनेताओं के शामिल होने की उम्मीदें है। पीएम मोदी इस रिसेप्शन में शामिल होंगे या नहीं, इस पर कुछ कहना अभी मुश्किल है।
गौरतलब है कि करीब 4 साल के रिलेशनशिप के बाद विराट और अनुष्का ने शादी का फैसला किया था। दोनों ने बीते 11 दिसंबर को शादी की थी। यह शादी इस साल की सबसे चर्चित शादी रही। दोनों ने इटली के मिलान शहर के पास तस्केनी के करीब 800 साल पुराने एक गांव में शादी की थी। इस शादी में उनके बेहद करीबी लोग ही शामिल हुए थे। शादी से पहले तक दोनों ने किसी को खबर तक नहीं लगने दी, लेकिन 11 दिसंबर को शादी के बाद खुद विराट और अनुष्का ने अपनी शादी की तस्वीर शेयर कर इसकी जानकारी दी।इसके बाद यह जोड़ी हनीमून के लिए रवाना हो गई। सीक्रेट वेडिंग और हनीमून के बाद अब ये कपल देश लौट चुका है।
Created On :   20 Dec 2017 10:12 PM IST