विराट कराची में बना रहें हैं पिज़्ज़ा !

virat is making pizza in karachi
विराट कराची में बना रहें हैं पिज़्ज़ा !
विराट कराची में बना रहें हैं पिज़्ज़ा !

टीम डिजिटल, नई दिल्ली. भारत के स्टार क्रिकेटर व टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली के एक हमशक्ल का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब धूम मचा रहा है. वीडियो में विराट का हमशक्ल एक पिज्जा आउटलेट में पिज्जा बनाते दिखाई दे रहा है. इस शख्स का वीडियो फेसबुक पर वायरल हुआ है.

आपको बता दें कि कराची के ‘शहीद ए मिल्लत’ में एक पिज्जा स्टोर में काम करने वाला एक कर्मचारी बिल्कुल भारतीय कप्तान विराट की तरह दिखता है, इसे देखने के बाद हर कोई धोखा खा सकता है कि आखिर यह विराट हैं या उनका कोई हमशक्ल.

बता दें कि पाकिस्तानी क्रिकेटर अहमद शहजाद भी विराट की तरह दीखते है और क्रिकेट प्रेमी उन्हें पाकिस्तान का विराट कहकर बुलाते हैं. शुरुआत में तो शहजाद विराट के खेलने का स्टाइल भी कॉपी करते थे. 2016 में कानपुर में एक टेस्ट मैच के दौरान भी विराट कोहली का हमशक्ल सामने आया था.

Created On :   14 Jun 2017 4:33 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story