विराट कोहली ने बदला हेयरस्टाइल, सोशल मीडिया पर वायरल

Virat Kohli New Hair Cut Share Pictures On Social Media
विराट कोहली ने बदला हेयरस्टाइल, सोशल मीडिया पर वायरल
विराट कोहली ने बदला हेयरस्टाइल, सोशल मीडिया पर वायरल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली इन दिनों अपनी छुट्टियों का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं। साउथ अफ्रीका दौरे के बाद से उन्हें आराम दिया गया है। विराट के स्थान पर निदास ट्रॉफी के लिए रोहित शर्मा को कप्तानी सौंपी गई थी। कोहली ने फिलहाल अपने लुक में कुछ चेंज कर लिया है। फैंस आईपीएल में इसी लुक के साथ उन्हें खेलते भी देख सकते हैं। इसकी फोटो ट्विटर पर शेयर की, जिसमें कोहली ने लिखा- “स्टाइल मास्टर द्वारा शानदार कट।” उनका नया लुक हेयर स्टाइलिस्ट आलिम हाकिम ने तैयार किया है।

विराट के साथ फोटो में आलिम हाकिम भी नजर आ रहे हैं। विराट ने उन्हें पोस्ट में टैग भी किया है। नए हेयर स्टाइल में विराट को उनके फैन्स ने काफी पसंद भी किया और कमेंट्स किए। फिलहाल विराट अपनी फैमिली के साथ समय बिता रहे हैं। भारतीय क्रिकेट कप्तान ने इससे पहले अपनी पत्नी और बॉलिवुड ऐक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के साथ फोटो शेयर किया था।

बता दें कि आईपीएल सीजन-11 की शुरुआत 7 अप्रैल से होने जा रही है। 27 मई तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में कुल 60 मुकाबले खेले जाने हैं, जिसमें विराट कोहली को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कमान सौंपी गई है। कोहली ने 2016 में ऑरेंज कैप अपने नाम की थी। इस दौरान उन्होंने कुल 973 रन बनाए थे। आईपीएल में उन्होंने 4 शतकों की मदद से 149 मैचों में कुल 4418 रन बनाए हैं। कोहली इस वक्त अंतर्राष्ट्रीय मैचों में भी जबरदस्त फॉर्म में हैं। फैंस उनसे आईपीएल में भी ऐसी ही कुछ उम्मीद कर रहे हैं।


कोहली के अंतर्राष्ट्रीय करियर पर नजर डालें, तो उन्होंने 66 टेस्ट की 112 पारियों में 8 बार नाबाद रहते 5554 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 21 शतक, 16 अर्धशतक और 6 दोहरे शतक जड़े हैं। बात अगर 208 वनडे मैचों की करें, तो इसमें 35 बार नाबाद रहते हुए विराट 9588 रन बना चुके हैं। एकदवसीय मैचों में कोहली 35 सेंचुरी और 46 फिफ्टी लगा चुके हैं। वहीं टी20 में कोहली 57 मुकाबलों में 18 अर्धशतक की मदद से 1983 रन बना चुके हैं।

Created On :   20 March 2018 9:27 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story