मप्र की जनता की आकांक्षा का दस्तावेज है विजन टू डिलेवरी रोडमैप : मनमोहन

Vision to delivery roadmap is a document of MPs aspirations of the people: Manmohan
मप्र की जनता की आकांक्षा का दस्तावेज है विजन टू डिलेवरी रोडमैप : मनमोहन
मप्र की जनता की आकांक्षा का दस्तावेज है विजन टू डिलेवरी रोडमैप : मनमोहन

भोपाल, 17 दिसंबर (आईएएनएस)। पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने मंगलवार को यहां मध्य प्रदेश सरकार द्वारा आगामी पांच वर्ष के लिए तैयार विजन टू डिलीवरी रोडमैप 2020-2025 दस्तावेज का विमोचन किया और इसे मध्य प्रदेश की जनता की आकांक्षाओं और प्राथमिकताओं का दस्तावेज बताया।

राजधानी के मिंटो हॉल में आयोजित समारोह में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. सिंह ने प्रदेश की त्वरित आर्थिक समृद्धि और विकास के लक्ष्यों को पूरा करने में विचारों की स्पष्टता और प्रतिबद्धता के लिए मुख्यमंत्री कमलनाथ की प्रशंसा की और कहा कि लोगों के आर्थिक विकास और समृद्धि लाने के लिए एक साल के कम समय में बड़े कदम उठाए गए हैं।

डॉ. मनमोहन सिंह ने कहा, सूक्ष्म और वृहद स्तर पर अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ा कर रोजगार उत्पन्न करने के प्रयासों पर फोकस किया, स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र और सतत विकास के लक्ष्यों को हासिल करने के लिए न सिर्फ स्पष्ट ²ष्टिपत्र बनाया गया है, बल्कि इसको लागू करने के लिए एक रोडमैप भी तैयार किया गया है।

डॉ. सिंह ने आगे कहा, इस ²ष्टि पत्र में आम नागरिकों, किसानों के कल्याण, सतत विकास और सूक्ष्म स्तर पर अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने, असंगठित क्षेत्र को गति देने, अधोसंरचना का विकास करने जैसे विषयों पर ध्यान केंद्रित किया गया है।

उन्होंने कहा, इस ²ष्टि पत्र में 11 क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित किया गया है। आर्थिक समृद्धि के लिए कृषि प्रसंस्करण उद्योग अधोसंरचना विकास, प्राथमिक और सेवा क्षेत्र पर ध्यान देने से भविष्य में ज्यादा से ज्यादा संख्या में रोजगार निर्माण करने में मदद मिलेगी।

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का स्वागत किया और कहा, एक साल पूरा होने में समय नहीं लगता। सत्ता संभाने पर हमारे सामने कई चुनौतियां थीं। एक ओर वचन पत्र के वादों को पूरा करना था। दूसरी ओर इसके लिए हमें राशि की आवश्यकता थी। विरासत में खाली तिजोरी मिली थी।

उन्होंने अपनी मंशा जाहिर करते हुए कहा, मेरा यह स्पष्ट ²ष्टिकोण रहा कि हमारी सरकार विजन की सरकार होगी, टेलीविजन की नहीं। हमारा लक्ष्य रहा है कि हमारे कामकाज का जो भी सर्टिफिकेट मिले, वह जनता से मिले, प्रचार-प्रसार के आधार पर नहीं। यही कारण है कि हमने ²ढ़ इच्छाशक्ति के साथ 365 दिन में 365 वचन पत्र के बिन्दुओं को पूरा किया। इसकी गवाह मध्यप्रदेश की जनता है।

उन्होंने विजन डॉक्यूमेंट का उद्देश्य बताते हुए कहा, हम सुनियोजित तरीके से प्रदेश को विकास के उस रास्ते पर ले जाएं, जो नए परिवर्तन के साथ प्रदेश की जनता की अपेक्षाओं को पूरा करे। आने वाले समय में हम एक हाथ में वचन-पत्र और दूसरे हाथ में विजन डॉक्यूमेंट लेकर पूरी मजबूती के साथ उन्हें पूरा करने का काम करेंगे। मध्यप्रदेश की पूरी देश में पहचान बने, हमारे बड़े शहर इंदौर, भोपाल सहित अन्य शहरों का नाम देश में हो, इसके लिए हमने मेट्रो जैसी परियोजनाओं को शुरू किया है।

उन्होंने आगे कहा, प्रदेश के अस्वस हों और लोगों में माफियाओं का खौफ हो, तब हम एक समग्र विकास की कल्पना नहीं कर सकते। इससे निपटने के लिए सरकार ने आवश्यक कदम उठाए हैं। पिछले एक साल में मिलावटखोरों के खिलाफ हमने शुद्ध के लिए युद्ध अभियान की शुरुआत की। इसके पीछे हमारा उद्देश्य था कि जो भी खाने-पीने का सामान लोगों के उपयोग में आता है वह शुद्ध रूप में मिले। प्रदेश में अगर निवेश लाना, विश्वास की वापसी करना है तो माफियामुक्त प्रदेश बनाना होगा। इस दिशा में भी हमने ठोस कदम उठाए हैं। इन सुविचारित और स्पष्ट नीति और नियत के साथ काम करेंगे तभी हम प्रदेश को ऊंचाइयों तक ले जाएंगे। यह सपना मेरा ही नहीं इस प्रदेश के हर नागरिक का है, जिसे साकार करने में आने वाले समय में सभी का योगदान मिलेगा ऐसी मैं अपेक्षा करता हूं।

-- आईएएनएस

Created On :   17 Dec 2019 7:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story