पोस्टर में दिखी AAP की दरार, केजरीवाल की जगह लेना चाहते हैं विश्वास ?

war in AAP,Kumar Vishwas said kejriwal is not party supremo
पोस्टर में दिखी AAP की दरार, केजरीवाल की जगह लेना चाहते हैं विश्वास ?
पोस्टर में दिखी AAP की दरार, केजरीवाल की जगह लेना चाहते हैं विश्वास ?

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सभी विरोधियों और बड़ी-बड़ी पार्टियों को हराकर दिल्ली पर कब्जा जमाने वाली आम जनता पार्टी (आप) में फूट पड़ती दिख रही है। इसका ताजा उदाहरण एक पोस्टर में देखने को मिला जिसमें सीएम और पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के चेहरे को पीछे छिपाते हुए आप के नेता डॉ. कुमार विश्वास सामने खड़े हुए दिख रहे हैं। बता दें कुमार विश्वास इस रविवार को कार्यकर्ताओं के संग पार्टी मुख्यालय में संवाद करने जा रहे हैं। इस कार्यक्रम के तहत पोस्टर ने ही अंदरूनी घमासान तेज कर दिया। इस पोस्टर को खुद कुमार विश्वास ने री-ट्वीट किया है। 

                                  Image result for kumar vishwas poster

इस मामले पर बात करते हुए कुमार विश्वास ने पहले तो इस पोस्टर का कोई भी मतलब होने से इनकार कर दिया, लेकिन बाद में उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल को आप का नेतृत्व करने के लिए चुना गया था और वो कांग्रेस और बीजेपी की तरह पार्टी सुप्रीमो नहीं है, जिसमें पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष होता है। टीओआई से बातचीत के दौरान कुमार विश्वास ने कहा वो इस प्रकार की और बैठकों को आयोजित करेंगे जो कि केवल दिल्ली ही नहीं बल्कि अन्य राज्यों में भी आयोजित की जाएगी। 

ये भी पढ़े-कांग्रेस के व्यवहार से भड़कीं ममता, कहा -"दिल्ली में सहयोग की उम्मीद मत रखना"

पोस्टर और ऑडियो पर बवाल

सोशल मीडिया पर पोस्टर जारी होते ही दूसरे खेमे की ओर से कुमार विश्वास के खिलाफ एक विवादित ऑडियो वायरल कर दिया गया। इसमें वो कह रहे हैं कि "मेरी बददुआ से सब खत्म होगा। तीन-चार-पांच साल बाद सब घूमते हुए मिलेंगे। कभी मुस्कराकर कहूंगा नहीं कि तुमने उस समय क्या किया था? जब तुम इस अहंकार में हो कि बड़े-बड़े निवासों में बैठे हो। तीन लोगों ने पार्टी बनाई कुमार विश्वास, अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया। एक मुख्यमंत्री, एक उपमुख्यमंत्री और एक कुछ नहीं।" हालांकि इस ऑडियो कि पुष्टि नहीं हो पाई है।

 

Created On :   30 Nov 2017 12:36 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story