मास्टर-की का यूज, देखें चोर कैसे दिखाते हैं हाथ की सफाई...

डिजिटल डेस्क, बुलंदशहर। हाथ की सफाई आपने सुनी होगी, लेकिन क्या कभी इसे देखा है वह भी Live। दो चोरों ने इतनी सफाई से एक बाइक चुराई की आसपास के लोग भी नहीं समझ सके कि ये चोर हैं। बाइक चोरी की ये वारदात CCTV कैमरे में कैद हो गई। जिसके बाद पुलिस अब CCTV फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश में जुटी है।
दरअसल, खुर्जा की एमसी पॉटरी के बाहर कर्मचारी सुनील की बाइक खड़ी थी। CCTV कैमरे की फुटेज में दिखा रहा है कि पहले दोनों चोर वहां आए और इधर-उधर घूमते रहे। इसके बाद बाथरूम का बहानाकर वहीं ठहर गया। मौका पाते ही मास्टर चाबी (Master-Key) लगाकर दोनों चोर बाइक लेकर फरार हो गए।
पीड़ित सुनील ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज व तहरीर पुलिस को दी है। फिलहालए खुर्जा पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बाइक चोरों की तलाश कर रही है। वीडियो के आधार पर संदिग्ध लोगों को देखकर आप सावधानी भी बरत सकते हैं।
Created On :   24 July 2017 3:16 PM IST