हमें दिल्ली दंगों पर बोलने की इजाजत नहीं : कांग्रेस

We are not allowed to speak on Delhi riots: Congress
हमें दिल्ली दंगों पर बोलने की इजाजत नहीं : कांग्रेस
हमें दिल्ली दंगों पर बोलने की इजाजत नहीं : कांग्रेस
हाईलाइट
  • हमें दिल्ली दंगों पर बोलने की इजाजत नहीं : कांग्रेस

नई दिल्ली, 2 मार्च (आईएएनएस)। कांग्रेस ने सोमवार को आरोप लगाया कि सरकार ने विपक्ष को भयभीत कर रखा है और उसे संसद में दिल्ली दंगों के मुद्दे को उठाने की अनुमति नहीं दी गई।

लोकसभा में पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा, सरकार नहीं चाहती कि दिल्ली दंगों की साजिश सामने आए।

चौधरी ने कहा, हमने कार्य मंत्रणा समिति को अवगत कराया है कि हम दिल्ली दंगों के मामले को उठाएंगे, लेकिन हमें इजाजत नहीं है। सरकार ने विवाद से विश्वास विधेयक सदन में पेश किया। हम इस विधेयक पर भी बोलना चाहते हैं, लेकिन सरकार जल्दबाजी में है, नहीं चाहती है कि दिल्ली दंगों के पीछे की सच्चाई सामने आए।

कांग्रेस नेता ने कहा, हम मुद्दे को उठाना जारी रखेंगे और सरकार का विरोध करेंगे।

कांग्रेस ने आरोप लगाया कि उसकी केरल की सांसद राम्या हरिदास को बोलने से रोक दिया गया।

सोमवार को पार्टी ने दोनों सदनों में दिल्ली दंगों का मुद्दा उठाया और गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग की। पार्टी ने सदन में प्रधानमंत्री के बयान की भी मांग की, जिसे सत्ता पक्ष ने स्वीकार नहीं किया।

विपक्ष ने गांधी प्रतिमा के पास विरोध प्रदर्शन किया। इस विरोध प्रदर्शन की कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अगुवाई की और सांसदों ने दिल्ली हिंसा की सच्चाई बाहर लाने की मांग की।

Created On :   2 March 2020 10:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story